यूपी में स्थित एक सेंट्रल स्कूल में मंगलवार सुबह अचानक बच्चों की तबियत बिगड़ गई। उन्हें इलाज के लिए तत्काल मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।
एटा. उत्तरप्रदेश के एटा जिले के मलावन थाना क्षेत्र में स्थित एक सेंट्रल स्कूल में मंगलवार सुबह अचानक बच्चों की तबियत खराब हो गई। बताया जा रहा है कि प्रार्थना सभा के दौरान बच्चे योगाभ्यास कर रहे थे। तभी गर्मी और उमस के चलते उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी। तत्काल सभी बच्चों को मेडिकल कॉलेज में एडमिट किया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।
16 बच्चों की बिगड़ी तबियत
जानकारी के अनुसार केंद्रीय विद्यालय एटा में सुबह प्रार्थना सभा चल रही थी। तभी कुछ बच्चों को एक के बाद एक चक्कर आने लगे। वे जमीन पर गिरने लगे तो विद्यालय स्टॉफ के हाथ पैर फूल गए। तुरंत बच्चों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लेकर गए। जहां बच्चों का इलाज चल रहा है। अभी तक करीब 16 बच्चों को मेडिकल कॉलेज ले जाया जा चुका है।
कलेक्टर एसपी सहित पहुंचे सभी अफसर
स्कूल में अचानक बिगड़ी बच्चों की तबियत की जानकारी मिलते ही कलेक्टर, एसपी सहित विभिन्न प्रशासनिक अफसर मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। आपको बतादें कि जिन बच्चों की तबियत खराब हुई है। उनमें से अधिकतर बच्चे कक्षा 6 से 9 तक के स्टूडेंट हैं।
सांस लेने में हुई तकलीफ
बच्चों की तबियत खराब होने की जानकारी मिलते ही मौके पर जिला अधिकारी प्रेम रंजन सिंह, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य रजनी पटेल सहित तमाम अफसर मौके पर पहुंचे और बच्चों की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान डॉक्टर्स ने बताया कि गर्मी और उमस के कारण बच्चों को सांस लेने में तकलीफ हो गई थी। बताया यह भी जा रहा है कि बच्चों से प्रार्थना के दौरान योगाभ्यास कराया जा रहा था। तभी उनकी तबियत बिगड़ी है। हालांकि इस मामले की पुष्टि पुलिस की जांच के बाद ही होगी।
यह भी पढ़ें: LLB की एग्जाम देने आए युवक की पुलिस कस्टडी में मौत, सपा ने साधा BJP पर निशाना
अब खतरे से बाहर है स्थिति
डॉक्टर्स का कहना है कि बच्चे फुल आस्तीन के कपड़े पहने हुए थे। इस कारण गर्मी और उमस की वजह से उन्हें डिहाईड्रेशन की समस्या हो गई। लेकिन अब सभी का इलाज शुरू हो गया है। इसलिए स्थिति खतरे से बाहर है।
यह भी पढ़ें: 35 साल के युवक ने 85 साल की महिला के साथ की जबरदस्ती, बलात्कार करते ही मौत