सार
एलएलबी की परीक्षा देने अयोध्या पहुंचे एक युवक की मौत पुलिस की कस्टडी में हो गई है। इस मामले पर समाजवादी पार्टी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है।
अयोध्या. एलएलबी की परीक्षा देने यूपी के सिद्वार्थनगर जिले के मोहना थाना क्षेत्र के महुलानी से अयोध्या आए एक युवक की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई है। रुद्रपुर पुलिस ने युवक को एक सिटी बस से हिरासत में लिया था। इसके कुछ देर बाद ही उसकी तबियत बिगड़ गई। युवक को अस्पताल लेकर पहुंचते ही डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है। उत्तराखंड पुलिस ने युवक को 52 लाख रुपए की धोखाधड़ी में मामले में हिरासत में लिया था।
हार्ट अटैक से हुई मौत
जानकारी के अनुसार युवक का नाम भास्कर पांडेय है। जो शुक्रवार को एलएलबी की परीक्षा देने के लिए अयोध्या पहुंचा था। यहां रात करीब 8 बजे उत्तराखंड पुलिस ने उसे एक सिटी बस से नीचे उतारा और थाने लेकर चली गई। वहां अचानक कुछ देर बाद उसकी तबियत बिगड़ गई। तो पुलिस उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने बताया कि युवक की हार्ट अटैक से मौत हुई है।
सपा ने साधा भाजपा पर निशाना
इस मामले में समाजवादी पार्टी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। सपा के पूर्व मंत्री तेज नारायण उर्फ पवन पांडे ने कहा कि हिरासत में मौत के मामले में जहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। वहां जुल्म हो रहा है। अत्याचार हो रहे हैं। थाने में लोगों की हत्या की जा रही है। ये बहुत बड़ा अत्याचार है। समाजवादी पार्टी हमेशा इसके खिलाफ आवाज उठाती आई है।
52 लाख की धोखाधड़ी के मामले में किया गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि युवक को 52 लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया था। उत्तराखंड की रुद्रपुर पुलिस में आरएस लॉजिस्टिक के मालिक हरीश मुंजाल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्हें ट्रक के नए चेचिस पूूरे देश में भेजने का टेंडर मिला था। इसलिए कंपनी में मैनेजमेंट का काम देखने के लिए भास्कर पांडेय को रखा था। कंपनी का आरोप है कि भास्कर ने हरियाणा के मेवात जमालगढ़ निवासी मोहम्मद मुनीम खां और राजस्थान के अलवर निवासी फारूख व चार लोगों के साथ मिलकर कंपनी के साथ 52 लाख 40 हजार रुपए की धोखाधड़ी की है। इस मामले में पुलिस ने जांच के दौरान युवक को हिरासत में लिया था।
यह भी पढ़ें: NEET की तैयारी कर रही छात्रा 5वीं मंजिल से कूदी, सुसाइड नोट में लिखा- सॉरी
एक करोड़ के मुआवजे की मांग
सपा नेता ने कहा कि हमारी मांग है सरकार मृतक बच्चे के परिवार को एक करोड़ रुपए मुआवजा प्रदान करें। इसी के साथ जिस अधिकारी और पुलिसवाले की हिरासत में मौत हुई है। उनके खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। सपा नेता ने कहा कि जिस प्रकार भारतीय जनता पार्टी की सरकार में पुलिस अधिकारी अन्याय करते हैं। लोगों को थाने में ले जाकर मारते हैं। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। सपा इसकी निंदा करती है।
यह भी पढ़ें: Job करने रूस गए युवक को फौज में भर्ती कर जबरन भेजा लड़ने, यूक्रेन में हो गई मौत