छिपकली वाली दाल खाकर बीमार पड़ा परिवार, अस्पताल में कराया गया भर्ती, अब खतरे से बाहर

Published : Jun 20, 2024, 03:40 PM IST
Lizard falling astrology:

सार

यूपी के बांदा में एक परिवार के कुछ लोगों ने छिपकली वाली दाल खा ली। खाना खाने के कुछ ही देर बाद उनको चक्कर आने के साथ उल्टी, दस्त शुरू हो गए जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। हालांकि अब वे खतरे से बाहर हैं। 

बांदा। यूपी के बांदा जिले में एक परिवार के चार लोगों ने छिपकली वाली दाल खा ली। परिजनों के मुताबिक खाना खाने के बाद से उनकी तबीयत खराब होने लगी थी। इस दौरान घर की महिलाओं की नजर दाल के भगोने पर पड़ी तो उसमें मरी हुई छिपकली पड़ी दिखाई दी। इसके बाद चारों लोगों को उल्टियां होने के साथ पेट दर्द शुरू हो गया। हालत बिगड़ने पर सभी अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल सभी भर्ती मरीजों की स्थिति में सुधार है। 

बांदा के बछेई गांव में एक परिवार सामान्य तौर पर घर की महिलाओं ने खाना पकाया। इस दौरान बटुई में दाल पकने को चढ़ा दी। इस दौरान अचानक कहीं से दाल में छिपकली गिर गई। गर्म दाल में गिरने से छिपकली मर गई लेकिन महिलाओं ने दाल में छिपकली नहीं देखी। और घर के चार लोगों को खाना परोस दिया। घर वालों ने भी रोजाना की तरह आराम से भोजन किया, लेकिन बाद में इनकी हालात खराब होने लगी। 

पढ़ें कॉकरोच और मक्खियों वाला खाना परोस रहा IIIT हैदराबाद, Viral पोस्ट में ये दावा

छिपकली वाली दाल खाकर अचेत हुए
घर के चार लोगों को पहले खाना दिया गया था। घर के धर्मेंद्र. संध्या, पीयूष और काव्यांजलि ने दाल को खा लिया। इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। उन्हें उल्टियां होने लगीं तो खानें में गड़बड़ी का शक होने लगा। इस पर जब देखा गया तो दाल में मरी हुई छिपकली पड़ी मिली।

डॉक्टरों ने इंजेक्शन देकर निकाला जहर
डॉक्टरों ने अस्पताल में भर्ती सभी चारों सदस्यों को इंजेक्शन देकर उनका जहर निकाला जिसके बाद उनकी हालत में सुधार हुआ। सभी को अस्पताल में भर्ती किया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि खतरे की बात नहीं है चारों को जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ