Farmer Protest: आज नोएडा में शुरू हो सकता है किसानों का ट्रैक्टर मार्च! लग सकता है शहर में भारी जाम, जानें पूरी बात

BKU टिकैत सोमवार को ट्रैक्टरों के साथ नोएडा-दिल्ली सीमा की ओर बढ़ेंगे। इस पर पश्चिमी यूपी BKU टिकैत के अध्यक्ष पवन खटाना ने कहा कि हमारी योजना ग्रेटर नोएडा से नोएडा की ओर ट्रैक्टरों को खड़ा करने की है।

sourav kumar | Published : Feb 26, 2024 1:29 AM IST

किसान आंदोलन। देश में जारी किसान आंदोलन को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है। ये आंदोलन बीते 13 दिनों से हो रहा है। इसी बीच खबर मिली है कि भारतीय किसान यूनियन (BKU) टिकैत और BKU लोकशक्ति के बैनर तले किसानों के दो और समूह न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी वाले कानून की मांग को लेकर मार्च शुरू करेंगे। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इस सप्ताह नोएडा में BKU और BKU लोकशक्ति दिल्ली की ओर सड़क पर उतरेंगे। ये दो किसान समूह का मार्च करने का फैसला भारतीय किसान परिषद और अखिल भारतीय किसान सभा द्वारा शहर में NTPC नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन के बाद आया है।

BKU टिकैत सोमवार को ट्रैक्टरों के साथ नोएडा-दिल्ली सीमा की ओर बढ़ेंगे। इस पर पश्चिमी यूपी BKU टिकैत के अध्यक्ष पवन खटाना ने कहा कि हमारी योजना ग्रेटर नोएडा से नोएडा की ओर ट्रैक्टरों को खड़ा करने और नोएडा एक्सप्रेसवे के माध्यम से चिल्ला सीमा की ओर बढ़ने के लिए यमुना एक्सप्रेसवे के माध्यम से मार्च करने की है। खटाना ने कहा कि कई गांवों के किसान ग्रेटर नोएडा के टोल प्लाजा पर जुटेंगे।

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर फैसला

खटाना ने TOI से बात करते हुए कहा कि ग्रेटर नोएडा के टोल प्लाजा से हम नोएडा के चिल्ला बॉर्डर की ओर बढ़ेंगे। नोएडा के चिल्ला बॉर्डर की ओर बढ़ेंगे। BKU टिकैत प्रमुख राकेश टिकैत और संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के आह्वान पर, हमने यमुना एक्सप्रेस वे पर ट्रैक्टर मार्च आयोजित करने का फैसला किया है। हमारी योजना ग्रेटर नोएडा से नोएडा तक एक्सप्रेस वे की तरफ ट्रैक्टरों की कतार लगाने और नोएडा की ओर मार्च करने की है। हम मार्च के दौरान अनुशासन बनाए रखेंगे

किसान टैक्टर मार्च की जानकारी नहीं- नोएडा पुलिस

हालांकि अधिकारियों को अभी तक किसानों के विरोध के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन इससे प्रस्तावित मार्ग पर यातायात बाधित हो सकता है। उल्लेखनीय है कि दसवीं कक्षा की अंग्रेजी की परीक्षा और बारहवीं कक्षा परीक्षा कल सुबह 10: 30 बजे से आयोजित होने वाली है। DCP (यातायात) अनिल कुमार यादव ने TOI को बताया कि उन्हें किसानों के प्रस्तावित विरोध के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। उन्होंने कहा, "एक बार जब वे अपने विरोध की जानकारी साझा करेंगे तो हम व्यवस्था करेंगे।"

ये भी पढ़ें: दिल्ली आबकारी पॉलिसी केस में CBI के सामने पेश नहीं होंगी के.कविता, लेटर में लिखा-सुप्रीम कोर्ट में मामला है पेंडिंग

Share this article
click me!