सार
तेलंगाना विधायक कविता ने सीबीआई को लिखे लेटर में कहा कि वह कथित दिल्ली शराब नीति घोटाले के संबंध में पूछताछ के लिए कल उसके समक्ष उपस्थित नहीं हो सकेंगी।
Delhi Liquor Policy case: भारत राष्ट्र समिति की नेता के कविता ने दिल्ली आबकारी नीति केस में पूछताछ के लिए उपस्थित होने से इनकार कर दिया है। सीबीआई ने समन जारी कर बीआरएस चीफ की बेटी के.कविता को बुलाया था। तेलंगाना विधायक कविता ने सीबीआई को लिखे लेटर में कहा कि वह कथित दिल्ली शराब नीति घोटाले के संबंध में पूछताछ के लिए कल उसके समक्ष उपस्थित नहीं हो सकेंगी। उन्होंने अपनी व्यस्तता और सुप्रीम कोर्ट में मामला लंबित होने का हवाला देते हुए आने में असमर्थता जताई।
दिल्ली आबकारी नीति केस की जांच कर रही सीबीआई के लिस्ट में तेलंगाना के पूर्व सीएम के.चंद्रशेखर राव की बेटी कविता भी हैं। सीबीआई दिसंबर 2022 में आखिरी बार इस सिलसिले में कविता से पूछताछ की थी। हालांकि, यह दूसरी बार जब कविता पूछताछ के लिए नहीं पहुंच रही हैं। सीबीआई ने सोमवार यानी 26 फरवरी को पूछताछ के लिए समन जारी किया है।
दरअसल, बीआरएस नेता के.कविता ने बीते साल 2023 के मार्च में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। कविता ईडी पूछताछ से राहत की मांग के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंची थीं। सुप्रीम कोर्ट ने उनको राहत देते हुए रोक लगा दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने उनको किसी फैसले तक पहुंचने तक पूछताछ से छूट दी है। कविता ने उसी छूट का हवाला देते हुए सीबीआई को लेटर लिखा है।