यूपी के अधिकारी की कारस्तानीः ओसामा बिन लादेन को बताया बेस्ट इंजीनियर, ऑफिस में लगा रखी थी आतंकी की फोटो

बिजली विभाग के एसडीओ रवींद्र कुमार गौतम को बर्खास्त कर दिया गया है। रवींद्र ने अपने दफ्तर में ओसामा बिन लादेन की फोटो लगाकर उसे बेस्ट इंजीनियर बताया था।

फर्रुखाबाद: बिजली विभाग के एसडीओ रवींद्र कुमार गौतम को यूपीपीसीएल के चेयरमैन एम देवराज ने सेवा से बर्खास्त कर दिया है। एसडीएम रवींद्र कुमार गौतम पर यह एक्शन दफ्तर में ओसामा बिन लादेन की तस्वीर लगाने के बाद हुआ है। फर्रुखाबाद जिले में बिजली विभाग में तैनाती के दौरान नवाबगं उपखंड अधिकारी ने अपने दफ्तर में आतंकी संगठन, अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन की तस्वीर लगाई थी। इसी के साथ उन्हें बेस्ट इंजीनियर भी बताया था।

जून 2022 में सामने आया था मामला

Latest Videos

दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक अमित किशोर ने जानकारी दी कि उनकी संस्तुति पर यूपीपीसीएल के अध्यक्ष एम देवराज ने विभागीय एसडीओ रवींद्र प्रकाश गौतम की सेवा को समाप्त किया है। उन्होंने बताया कि जांच में पता लगा है कि एसडीओ ने आतंकी ओसामा बिन लादेन की तस्वीर लगाकर उसे सर्वश्रेष्ठ अवर अभियंता बताया था। आपको बता दें कि यह पूरा मामला जून 2022 में संज्ञान में आया था। उस दौरान कायमगंज उपखंड द्वितीय में तैनत एसडीओ रवींद्र ने अपने कार्यालय में ओसामा बिन लादेन की फोटो लगाई थी। इसके बाद एसडीओ को निलंबित करते हुए मामले की जांच का आदेश दिया गया था। निगम के एमडी अमित किशोर ने जांच में आरोप को सही पाया और एसडीओ गौतम की सेवा समाप्त करने की संस्तुति की।

रवींद्र ने पत्राचार में अभद्र भाषा का भी किया था इस्तेमाल

मामले को लेकर यूपीपीसीएल के चेयरमैन एम देवराज ने एसडीओ रवींद्र गौतम की सेवा समाप्त करते हुए आदेश में बताया कि रवींद्र के द्वारा उच्चाधिकारियों से अभद्र भाषा का प्रयोग और पत्राचार किया गया। यह घोर अनुशासनहीनता है। इसी के साथ ओसामा बिन लादेन को सर्वश्रेष्ठ अभियंता मानते हुए उसकी फोटो कार्यालय में लगाना भी अनुशासनहीनता है। ओसामा बिन लादेन एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का आतंकवादी था और उसकी तस्वीर को कार्यालय में लगाना निगम विरोधी कृत्य है। इससे विभाग की छवि भी धूमिल हुई है।

एक साथ नवरात्रि और रमजान करेंगी रूबी आसिफ, पहले मूर्ति पूजन पर दी गई थी जिंदा जलाने की धमकी

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna