बाराबंकी: स्कूल से आ रही छात्रा से छेड़छाड़, मारपीट में तालाब में गिरकर युवक की हुई मौत, छावनी बना गांव

Published : Mar 22, 2023, 09:11 AM ISTUpdated : Mar 22, 2023, 09:13 AM IST
barabanki

सार

बाराबंकी में स्कूल से आ रही छात्रा के साथ युवक के द्वारा छेड़छाड़ की गई। छात्रा के परिजनों ने मामले में शिकायत की तो युवक मारपीट पर उतारू हो गया। मारपीट के दौरान युवक की तालाब में गिरने से मौत हो गई।

बाराबंकी: शहर कोतवाली क्षेत्र के केवाड़ी गांव में मंगलवार को छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया। छेड़छाड़ के बाद यहां दो पक्ष आमने-सामने आ गए। इस बीच हाथापाई हुई और एक युवक तालाब में जा गिरा। युवक का शव तकरीबन सवा दो घंटे के बाद तालाब से बरामद हुआ। इस बीच छात्रा के घर में घुसकर तोड़फोड़ भी की गई। हालात बिगड़ने पर एसपी, एसडीएम समेत कई अधिकारी और कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। रात में ही गांव के 7 लोगों को हिरासत में लिया गया। घटना में मुकदमा दर्ज कर पड़ताल की जा रही है।

छात्रा से छेड़छाड़ के बाद हुआ था विवाद

घटना उस दौरान सामने आई जब केवाड़ी गांव की एक किशोरी दोपहर के बाद स्कूल से वापस आ रही थी। गांव के ही युवक जसीम ने उसके साथ छेड़छाड़ की। इस बारे में किशोरी ने अपने परिजनों को जाकर सूचित किया। देर शाम तकरीबन 6 बजकर 45 मिनट पर जब युवक वापस गांव आया तो छात्रा के परिजनों से उसकी कहासुनी हुई। देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई। हाथापाई के बीच युवक जसीन तालाब में जाकर गिर गया। युवक की काफी खोजबीन की गई लेकिन वह नहीं मिला।

एसपी, एसडीएम और सीओ समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे

मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के चलते दोनों पक्ष लाठी डंडा और ईंट पत्थर से लैस होकर आमने सामने आ गए। छेड़खानी करने वाले युवक के परिजनों ने छात्रा के घर में घुसकर तोड़फोड़ भी की। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस गांव का नजारा देख हैरान रह गई। आनन-फानन में वरिष्ठ अधिकारियों को भी घटना की जानकारी दी गई। एसपी दिनेश कुमार सिंह, एसडीएम राकेश कुमार सिंह, एसडीएम विनय कुमार त्रिवेदी, सीओ सिटी बीनू सिंह भी मौके पर पहुंची। आसपास के चार थानों की फोर्स को भी वहां बुलाया गया। मृतक युवक के पिता अजीम ने तहरीर देकर छात्रा के परिजनों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामले में 7 लोगों को हिरासत में लिया है। ग्रामीणों के अनुसार जसीम पहले से ही कई बार छेड़छाड़ की घटनाओं का आरोपी रह चुका है।

माफिया अतीक अहमद के दफ्तर में पुलिस ने मारा छापा, कैश, हथियारों समेत कई चीजों को किया बरामद

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर