माफिया अतीक अहमद के दफ्तर में पुलिस ने मारा छापा, कैश, हथियारों समेत कई चीजों को किया बरामद

यूपी के जिले प्रयागराज में शूटआउट के 27 दिन बाद अतीक के दफ्तर पर पुलिस ने छापा मारा। इस दौरान पुलिस को कैश, हथियारों समेत कई अन्य समान मिला है। इसके साथ ही दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के जिले प्रयागराज में मंगलवार को पुलिस ने माफिया अतीक अहमद के कार्यालय पर छापा मारा। इस दौरान पुलिस को कार्यालय के अंदर से करीब एक दर्जन असलहे, रुपयों की गड्डी, कारतूस नोट गिनने की मशीन आदि बरामद हुआ। इस दौरान पुलिस कमिश्नर सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रही। इसके अलावा दफ्तर से 2 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

लाखों व कई पिस्तौले हुई बरामद

Latest Videos

जानकारी के अनुसार माफिया अतीक अहमद का दफ्तर धूमनगंज इलाके में है। छापे में करोड़ों का कैश समेत कई हथियार बरामद हुए है। उमेश पाल हत्याकांड के 27 दिन बाद अतीक के दफ्तर का पुलिस ने छापा मारा है। 27 दिन बाद पुलिस के द्वारा की जा रही इस कार्यवाही को लेकर कई सवाल उठ रहे और अब अतीक के दफ्तर में लाखों रुपए नगद मिले हैं। साथ ही 10 पिस्तौल भी बरामद हुई हैं।

मजदूरों की मदद से शटर बंद दुकानों को गया था खोला

बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद फरार आरोपियों के खिलाफ भी बुलडोजर का एक्शन जारी है। इसी दौरान पांच लाख के इनामी शूटर मोहम्मद गुलाम के घर को गिराने की कार्रवाई भी की गई। बता दें कि मोहम्मद गुलाम का घर गिराने के लिए प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम वहां पर पहुंची। इस दौरान मजदूरों की मदद से शटर बंद दुकानों को खुलाकर और बुलडोजर का एक्शन शुरू हुआ। इस बीच भारी संख्या में पुलिस बल भी वहां पर मौजूद रहा।

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh