Honour Killing: आपकी बेटी प्रेग्नेंट है...इस एक कॉल के बाद पिता ने लाडली को दे दी मौत, जबकि झूठी थी यह बात

Published : Mar 21, 2023, 04:41 PM ISTUpdated : Mar 21, 2023, 05:10 PM IST
Kanpur honor killing

सार

यूपी के कानपुर से ऑनर किलिंग का एक मामला सामने आया। प्रेमी के झूठ को युवती के पिता ने सच मानकर बेटी को मौत के घाट उतार दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

कानपुर: रावतपुर के राणाप्रतापनगर में हुई ऑनर किलिंग के पीछे की वजह पिता की झूठी शान और प्रेमी का झूठ था। दरअसल कुछ दिन पहले ही प्रेमी ने प्रेमिका के पिता श्याम बहादुर का फोन कर झूठ बोला था कि उसकी बेटी अर्चना गर्भवती है। प्रेमी के इस झूठ को पिता ने सच मान लिया और बेटी को मौत के घाट उतार दिया। पिता ने बेटी की हत्या गला कसकर की। घटना के दौरान आरोपी पिता ने शराब पी रखी थी। मेडिकल रिपोर्ट से इस बात की पुष्टि हुई है।

पानी की सप्लाई का काम करता है मोनू , शादी का बना रहा था दबाव

अर्चना की मां संगीता ने बताया कि उसके भाई सागर की मोनू नाम के लड़के के साथ दोस्ती थी। मोनू श्यामनगर का रहने वाला है और पानी की सप्लाई का काम करता है। वह अक्सर सागर के साथ घर आता जाता रहता था। इसी बीच उसका प्रेम प्रसंग अर्चना के साथ हो गया। इसके बाद वह बेटी पर जबरन शादी का दबाव बनाने लगा। हालांकि अर्चना मोनू से शादी नहीं करना चाहती थी।

बिस्तर से गिरने पर चोटिल हो गई थी अर्चना

12 मार्च को मोनू ने अर्चना के पिता को फोन किया और उसके गर्भवती होने की झूठी जानकारी उनको दी। इसके बाद श्याम बहादुर तनाव में रहने लगे और अर्चना भी बिस्तर से गिरने के चलते चोटिल हो गई। अर्चना के गिरने की वजह से उसकी रीढ़ की हड्डी और अन्य जगहों पर चोट आई। हैलट में उसका इलाज हो रहा था और वह बिस्तर पर ही लेटी रहती, जिससे पिता को शक हुआ कि वह सच में गर्भवती है। अर्चना के मामा सूरज ने बताया कि उनके बहनोई को अर्चना का मोनू से बातचीत करना भी पसंद नहीं था। दो माह पहले ही उन्होंने मोनू के खिलाफ शिकायत की थी। थाने में पंचायत के बाद मोनू ने पैर छूकर माफी भी मांगी थी। हालांकि उसके बाद भी वह हरकतों से बाज नहीं आ रहा था और अर्चना को लगातार फोन करता था। इस बीच मोनू की ओर से बोले गए झूठ के चलते ही उनका गुस्सा भड़का और उन्होंने अर्चना की हत्या कर दी।

न खाता न बिजनेस फिर भी आयकर विभाग ने बुलंदशहर के मजदूर को भेजा 8.64 करोड़ के रिकवरी का नोटिस

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ