Honour Killing: आपकी बेटी प्रेग्नेंट है...इस एक कॉल के बाद पिता ने लाडली को दे दी मौत, जबकि झूठी थी यह बात

यूपी के कानपुर से ऑनर किलिंग का एक मामला सामने आया। प्रेमी के झूठ को युवती के पिता ने सच मानकर बेटी को मौत के घाट उतार दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Contributor Asianet | Published : Mar 21, 2023 11:11 AM IST / Updated: Mar 21 2023, 05:10 PM IST

कानपुर: रावतपुर के राणाप्रतापनगर में हुई ऑनर किलिंग के पीछे की वजह पिता की झूठी शान और प्रेमी का झूठ था। दरअसल कुछ दिन पहले ही प्रेमी ने प्रेमिका के पिता श्याम बहादुर का फोन कर झूठ बोला था कि उसकी बेटी अर्चना गर्भवती है। प्रेमी के इस झूठ को पिता ने सच मान लिया और बेटी को मौत के घाट उतार दिया। पिता ने बेटी की हत्या गला कसकर की। घटना के दौरान आरोपी पिता ने शराब पी रखी थी। मेडिकल रिपोर्ट से इस बात की पुष्टि हुई है।

पानी की सप्लाई का काम करता है मोनू , शादी का बना रहा था दबाव

Latest Videos

अर्चना की मां संगीता ने बताया कि उसके भाई सागर की मोनू नाम के लड़के के साथ दोस्ती थी। मोनू श्यामनगर का रहने वाला है और पानी की सप्लाई का काम करता है। वह अक्सर सागर के साथ घर आता जाता रहता था। इसी बीच उसका प्रेम प्रसंग अर्चना के साथ हो गया। इसके बाद वह बेटी पर जबरन शादी का दबाव बनाने लगा। हालांकि अर्चना मोनू से शादी नहीं करना चाहती थी।

बिस्तर से गिरने पर चोटिल हो गई थी अर्चना

12 मार्च को मोनू ने अर्चना के पिता को फोन किया और उसके गर्भवती होने की झूठी जानकारी उनको दी। इसके बाद श्याम बहादुर तनाव में रहने लगे और अर्चना भी बिस्तर से गिरने के चलते चोटिल हो गई। अर्चना के गिरने की वजह से उसकी रीढ़ की हड्डी और अन्य जगहों पर चोट आई। हैलट में उसका इलाज हो रहा था और वह बिस्तर पर ही लेटी रहती, जिससे पिता को शक हुआ कि वह सच में गर्भवती है। अर्चना के मामा सूरज ने बताया कि उनके बहनोई को अर्चना का मोनू से बातचीत करना भी पसंद नहीं था। दो माह पहले ही उन्होंने मोनू के खिलाफ शिकायत की थी। थाने में पंचायत के बाद मोनू ने पैर छूकर माफी भी मांगी थी। हालांकि उसके बाद भी वह हरकतों से बाज नहीं आ रहा था और अर्चना को लगातार फोन करता था। इस बीच मोनू की ओर से बोले गए झूठ के चलते ही उनका गुस्सा भड़का और उन्होंने अर्चना की हत्या कर दी।

न खाता न बिजनेस फिर भी आयकर विभाग ने बुलंदशहर के मजदूर को भेजा 8.64 करोड़ के रिकवरी का नोटिस

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
गोवर्धन पूजा के दिन भूलकर भी न करें ये गलतियां, बढ़ सकती हैं परेशानियां । Govardhan Puja
दुबई में बुर्ज खलीफा से अनोखे अंदाज में विश की गई दिवाली, हिंदी में दिया गया मैसेज
Bhai Dooj 2024 Tilak: भाई को तिलक करते समय दूज पर इन चीजों का रखें ध्यान
LPG Price: दिवाली के बाद फिर लगा झटका, महंगा हुआ गैस सिलेंडर, जानें अब कितने में मिलेगा?