सार

बुलंदशहर में मजदूर को आयकर विभाग का नोटिस मिलने का मामला सामने आया है। नोटिस मिलने के बाद परेशान मजदूर दर-दर भटकने के लिए मजबूर है। मजदूर का कहना है कि उसके दस्तावेजों का इस्तेमाल कर खाता खुलवाया गया है।

बुलंदशहर: यूपी के बुलंदशहर में मजदूरी कर भरण-पोषण करने वाले मजदूर को आयकर विभाग का नोटिस मिला है। यह नोटिस 8 करोड़ 64 लाख की रिकवरी का है। नोटिस मिलने के बाद मजदूर के होश उड़े हुए हैं। मामले में मजदूर ने बुलंदशहर एसएसपी दफ्तर का दरवाजा खटखटाया है और न्याय की गुहार लगाई है।

2017 में हाईस्कूल पास करने के बाद मजदूरी करता है अंकुर

गौरतलब है कि गुलावठी क्षेत्र के गांव बराल के रहने वाले अंकुर कुमार के दस्तावेजों पर किसी व्यक्ति के द्वारा कंपनी चलाई जा रही है। अंकुर ने बताया कि वह आसपास के क्षेत्र में ही मजदूरी कर अपना जीवन यापन करता है। अंकुर ने एसएसपी के दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसने 2017 में हाईस्कूल की परीक्षा पास की थी। उसके बाद वह मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण कर रहा है। साल 2019 में गांव के ही एक युवक ने उसकी मुलाकात अपने जीजा से करवाई और उन्होंने उसे नौकरी लगवाने का आश्वासन दिया था। गांव के दामाद (दोस्त के जीजा) ने उसे एक अन्य युवक से मिलवाया और अंकुर ने अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेज और प्रमाणपत्र उसे सुपुर्द किया। आरोपी ने उसके दस्तावेजों पर हस्ताक्षर भी करवाए थे। पीड़ित ने बताया कि उसे दो दिन बाद ही दस्तावेज वापस कर दिए गए और नौकरी नहीं मिली।

युवक के दस्तावेजों का इस्तेमाल कर खोला गया खाता

हालांकि जब युवक को आयकर विभाग का नोटिस प्राप्त हुआ तो वह दर-दर भटकने को मजबूर है। बताया जा रहा है कि युवक के दस्तावेजों का इस्तेमाल कर बैंक में एक खाता खोला गया है और उससे 8 करोड़ 64 लाख का लेनदेन हुआ है। मामले में अंकुर का कहना है कि उसने कोई भी बैंक खाता नहीं खुलवाया है और न ही कोई व्यापार उसके द्वारा किया जा रहा है। मामले में पीड़ित ने बुलंदशहर एसएसपी श्लोक कुमार को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। घटना को गंभीरता से लेते हुए सीओ सिकंदराबाद को मामले की जांच सौंपी गई है।

नेता और अधिकारी के बीच वाक युद्ध का Viral Video, कहा- बुद्धि खराब हो गई है तुम्हारी