फतेहपुर: बरामदे में सोते समय की गई हत्या, 10 मीटर तक बिखरे थे खून के छींटे, आशनाई की मिली खौफनाक सजा

Published : Apr 21, 2023, 10:05 AM IST
fatehpur murder

सार

यूपी के फतेहपुर में बरामदे में सो रहे युवक की गला रेतकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर पुलिस पड़ताल में जुटी है और जल्द खुलासे का दावा किया जा रहा है।

फतेहपुर: बरामदे में सोते वक्त धारदार हथियार से युवक की हत्या को लेकर पुलिस लगातार पड़ताल में जुटी हुई है। हत्याकांड के आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है। इस बीच शुरुआती पड़ताल में पता लगा है कि अवैध संबंधों में मृतक आशनाई के चलते बाधा बन रहा था। इसी वजह से उसकी हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया।

अवैध संबंध के चलते हत्या की आशंका

सुल्तानपुर घोष थाना इलाके के कंचन गांव के जसवंत सिंह की हत्या के मामले में पुलिस का दावा है कि जल्द ही बड़ा खुलासा किया जाएगा। छानबीन में पता लगा कि मृतक शराब का शौकीन था और अक्सर पड़ोसी गांव शराब पीने के चक्कर में जाता था। यहां वह एक महिला से आशनाई करता था। महिला का परिवार के ही एक व्यक्ति के साथ अवैध संबंध था। उस व्यक्ति को जब इस बारे में जानकारी हुई तो उसकी शराब पिलाने के दौरान मृतक से कहासुनी हो गई। विवाद के दौरान जान से मारने की धमकी दिए जाने की बात भी सामने आई। पुलिस इस मामले को आशनाई से जोड़कर भी देख रही है।

हमलावर नहीं छोड़ना चाहते थे जिंदा

वहीं मृतक के भाई के कहना है कि 5 साल पहले गांव के ही युवक जसवंत ने उसके भाई को फर्जी मुकदमे में जेल भिजवाया था। भाई की उससे भी रंजिश चल रही थी। मृतक के भाई ने उस युवक पर भी हत्या की आशंका जताई है। आपको बता दें कि हमला किए जाने के बाद जसवंत तकरीबन दस मीटर दूरी तक भागा। उसके निशान घर से करीब दस मीटर की दूरी पर रहने वाले चाचा के घर तक मिले हैं। इन निशानों को देखकर दावा किया जा रहा है कि हमलावर उसे जिंदा नहीं छोड़ना चाहते थे। घटना के बाद से मृतक की मां बदहवास है। उसके पिता की मौत दो साल पहले ही हुई थी। मृतक का गला बरामदे में सोते वक्त रेता गया था। पुलिस मामले में कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है।

उमेश पाल हत्याकांड के बाद शुरू हो गए थे माफिया के बुरे दिन, कई करीबी नहीं उठाते थे फोन

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ