घर में बंद ताले ने खोली खौफनाक सच्चाई, बहन की हत्या कर शव कमरे में दफना गया भाई

Published : Jun 01, 2025, 06:59 AM IST
Fatehpur sister murder

सार

Fatehpur sister murder: मानसिक विक्षिप्त बहन की मौत, घर में ही दफनाया शव, पड़ोसियों की सूचना पर खुला राज! शराबी भाई फरार, प्रेग्नेंसी और दुष्कर्म की आशंका से मचा हड़कंप, पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी जांच—फतेहपुर का खौफनाक सच!

Fatehpur crime news: UP के फतेहपुर जनपद अंतर्गत राधानगर थाना क्षेत्र के जख्नी गांव में गुरुवार शाम को अचानक एक युवती की चीखें सुनाई दीं। फिर सब कुछ खामोश हो गया। पड़ोसियों ने बताया कि युवती का इकलौता भाई नशे की हालत में घर लौटा और छत पर ही अपनी मानसिक रूप से विक्षिप्त बहन को बेरहमी से पीटने लगा। पिटाई के दौरान वह छत से नीचे गिर गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

हत्या के बाद शव को कमरे में गाड़ा, दो दिन तक छुपा रहा राज

पुलिस के मुताबिक, युवती की मौत के बाद आरोपी भाई ने शव को आंगन से सटे एक कमरे में गड्ढा खोदकर दफन कर दिया। इसके बाद वह शुक्रवार को फरार हो गया। शनिवार सुबह उसकी पत्नी भी बच्चों को लेकर कहीं चली गई और घर में ताला जड़ दिया।

पड़ोसियों की सतर्कता से खुला भयानक राज

जब दो दिन तक युवती नजर नहीं आई और घर में ताला बंद देखा गया, तो पड़ोसियों को शक हुआ। एक युवक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। दोपहर करीब 3 बजे पुलिस, सीओ वीर सिंह, एसडीएम और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। ताला तोड़ा गया और खुदाई के बाद शव बरामद हुआ।

 

 

गर्भवती होने की चर्चा से गहराया मामला, दुष्कर्म की भी जांच

ग्रामीणों के अनुसार, मृतका गर्भवती थी, जिससे मामला और भी गंभीर हो गया है। पुलिस को आशंका है कि युवती के साथ दुष्कर्म किया गया हो सकता है। हालांकि, इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की गहराई से जांच की है।

पूरे परिवार की संदिग्ध भूमिका, पुलिस कर रही तलाश

हत्या के बाद आरोपी भाई फरार है, और पत्नी भी चार बच्चों के साथ घर छोड़ चुकी है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या इस जुर्म में और भी कोई शामिल था। पूरे परिवार की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है।

क्या कहती है पुलिस?

सीओ वीर सिंह ने पुष्टि की कि युवती का शव घर के अंदर दफन मिला है और हत्या का आरोप उसके भाई पर है। जांच के हर पहलू—हत्या, दुष्कर्म और परिवार की भूमिका—को ध्यान में रखते हुए केस दर्ज किया गया है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट: योगी सरकार का विज़न, रोजगार और विकास का नया केंद्र बनेगा पश्चिमी यूपी
500 साल बाद बनी संत कबीर की जन्मस्थली, गजब की है गुलाबी पत्थरों की नक्काशी