
फतेहपुर (उत्तर प्रदेश). अभी तक आपने सांप को युवक को काटते देखा और सुना होगा। लेकिन उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से जो खबर सामने आई है वह आपके रोंगटे खड़े कर देगी। यहां एक युवक कोबरा से भी खतरनाक निकला, वह जिंदा सांप को पकड़कर खा गया। हैरान की बात यह है कि युवक ने पहले सांप को नदी में से निकाला इसके बाद उसे रोटी की तरह चबा गया।
सांप की गर्दन पकड़कर उसे जिंदा चबा गया
दरअसल, होश उड़ा देने वाली यह घटना फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के कालका का डेरा की बताई जा रही है। जहां एक शख्स पहले तो नदी के किनारे बैठकर सांप पकड़ता है। पहले उसे मारने की कोशिश करता है। इसके बाद सांप की गर्दन पकड़कर उसे जिंदा चबा जाता है। युवक यह सब करते वक्त वीडियो भी बनवाता है, जिसे बाद में सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर दिया गया। यह वीडियो तेजी से काफी वायरल हो गया है।
बीहड़ में रह चुका है डाकू
सांप खाने वाले इस युवक का नाम दस्यु गंगा प्रसाद है ( 55 साल) । बताया जाता है कि यह शख्स डाकुओं की टीम का सदस्य रह चुका है। जिसे बीहड़ की में आतंक फैलाने वाले सक्रिय शंकर गैंग के राइट हैंड माना जाता था। युवक बांदा जिले के कमा सिन के कगार गांव का रहने वाला है। वर्तमान में वह अपनी ससुराल किशनपुर थाना क्षेत्र में रहता है।
फतेहपुर-बांदा में कई मामले दर्ज, उम्रकैद की सजा काट चुका
गंगा प्रसाद पर फतेहपुर व बांदा जिले में कई मुकदमे दर्ज है। उसे उम्र कैद की सजा भी हो चुकी है। कुछ दिन पहले सजा काटने के बाद जेल से बाहर आया है। बताया जाता है कि युवक अब अपराध की दुनिया छोड़कर नदी किनारे मछली पकड़ने का काम करता है। लेकिन मछली पड़कते-पकड़ते उसने जहरीले सांपों को अपना भोजन बना लिया।
यह भी पढ़ें-प्रयागराज के मिशनरी स्कूल में शर्मनाक कांड: महिला प्रिंसिपल को पीटा-फाड़े कपड़े
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।