उन्नाव में बड़ा हादसा: स्लीपर बस-टैंकर में भिड़ंत, मासूम समेत 18 लोगों की मौत

उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां यात्री बस और टैंकर के बीच जोरदार भिड़ंत हुई जिसमें मासूम समेत 18 की मौत जान चली गई। हादसे में करीब 20 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। 

Yatish Srivastava | Published : Jul 10, 2024 2:26 AM IST / Updated: Jul 10 2024, 10:01 AM IST

उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बुधवार सुबह बुरी खबर सामने आई है। यहां लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर सुबह एक स्लीपर बस और टैंकर के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में कुल 18 लोगों की मौत हो गई है जिसमें एक बच्चा भी शामिल है। वहीं दुर्घटना में 20 लोग घायल भी हो गए हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसा इतना जबरदस्त था कि बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

बिहार के सीतामढ़ी से दिल्ली जाते समय हादसा
बुधवार को सुबह एक यात्री बस बिहार के सीतामढ़ी से दिल्ली जा रही थी। इस दौरान लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे के पास बस अनियंत्रित होकर एक कंटेनर में जा घुसी। हादसा इतना भीषण था कि बस टक्कर के बाद पलट गई। घटना में 18 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। कई लोगों की हालत डॉक्टरों ने गंभीर बताई है। कुछ लोगों के सिर में काफी चोट लगने से खून भी बह गया है। 

Latest Videos

पढ़ें Haryana school bus accident: हरियाणा के पंचकूला में दर्दनाक हादसा, स्कूली बच्चों से भरी बस पलटी, 40 घायल

मरने वालों में महिलाएं और बच्चा भी
उन्नाव में हुए दर्दनाक हादस में कुल 18 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। मरने वालों में दो महिलाओं समेत एक मासूम की भी जान चली गई है। बाकी कुछ युवा और बुजुर्गों भी हादसे में जान गंवा बैठे हैं। शवों की शिनाख्त कर घर वालों को सूचना पहुंचाई जा रही है।

टैंकर दूध का कंटेनर बताया जा रहा
बताया जा रहा है कि हादसा दूध के कंटेनर से हुआ है। कंटेनर दूध लेकर लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे से जा रहा था तभी पीछे से तेज रफ्तार बस ने उसमें टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर से टैंकर भी अनियंत्रित हो गया लेकिन बस के परखच्चे उड़ गए। राहगीरों ने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी तो मौके पर आला अधिकारी भी पहुंच गए और हादसे के बारे में पूछताछ शुरू की।

उन्नाव में हादसे के बाद ग्रामीणों की जुटी भीड़
उन्नाव में हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। पुलिस के जवानों और ग्रामीणों ने मिलकर बस से घायल यात्रियों को किसी तरह बाहर निकाला और एंबुलेंस से अस्पताल भेजवाया। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल