सार

हरियाणा के पंचकूला जिले में सोमवार (8 जुलाई) सुबह एक बस के पलट जाने से 40 से अधिक स्कूली बच्चे घायल हो गए।

Haryana school bus accident: हरियाणा के पंचकूला जिले में सोमवार (8 जुलाई) सुबह एक बस के पलट जाने से 40 से अधिक स्कूली बच्चे घायल हो गए। ये घटना पिंजौर कस्बे के नौलता गांव के पास की है।

 

 

दुर्घटना में घायल लोगों को इलाज के लिए पिंजौर अस्पताल और पंचकूला के सेक्टर 6 सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कई घायल स्कूली बच्चों को अस्पताल में इलाज करते देखा जा सकता है।पुलिस के मुताबिक, हादसा बस चालक की तेज रफ्तार के कारण हुआ। समाचार एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार बस क्षमता से अधिक यात्रियों से भरी हुई थी, इसलिए ओवरलोडिंग और खराब सड़क की स्थिति को भी दुर्घटना का अतिरिक्त कारण बताया गया है। इस बीच पंचकूला में कालका विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा कि जांच शुरू कर दी गई है।  

बस में 70 लोग सवार थे

रिपोर्ट के मुताबिक बस में कुल 70 लोग सवार थे। इस दुर्घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसके बाद उसे PGI चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। वहीं इस मामले में  कार्रवाई करते हुए बस के ड्राइवर को सस्पेंड कर दिया गया है। बता दें कि हादसे के बाद से बस का ड्राइवर फरार है।

हरियाणा में बस हादसे से जुड़ा मामला

हरियाणा के महेंद्रगढ़ में अप्रैल में बच्चों से भरी प्राइवेट स्कूल की बस पलट गई थी। हादसे में 6 बच्चों की मौत हो गई थी, जबकि 15 घायल हो गए थे। हादसे की वजह स्कूली बस के द्वारा ओवरटेक बताया गया था। कई लोगों का कहना था कि बस का ड्राइवर शराब की नशे में धुत था, जिसके वजह से हादसा हुआ था।

ये भी पढ़ें: रूसी लेखक के उपन्यास से मिलती है गुरुग्राम के 9 साल की लड़की की हत्या की कहानी