अग्निवीर योजना को लेकर शहीद अंशुमन की मां ने राहुल गांधी से कर दी बड़ी बात

Published : Jul 09, 2024, 03:23 PM ISTUpdated : Jul 09, 2024, 04:28 PM IST
Rahul Gandhi  up

सार

राहुल गांधी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दौरे पर हैं। इस दौरान शहीद अंशुमन की मां ने कहा कि अग्निवीर योजना बंद होनी चाहिए। इस पर राहुल गांधी ने भी अपना समर्थन दिया।

रायबरेली. कांग्रेस के दिग्गज नेता और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मंगलवार को रायबरेली पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले बछरावां गांव में स्थित चुरवा हनुमान मंदिर पहुंचकर बजरंगबली की पूजा अर्चना की। इसके बाद वे शहीद अंशुमन सिंह के घर गए। जहां उनके माता पिता से मुलाकात की। चर्चा के दौरान अंशुमन की मां मंजू ने साफ कहा कि अग्निवीर योजना बंद होनी चाहिए। इस पर राहुल गांधी भी बोले कि लड़ाई लड़ते रहेंगे।

मरणोपरांत मिला था कीर्ति चक्र

आपको बतादें कि देवरिया यूपी के रहने वाले शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह को मरणोपरांत कीर्ति सम्मान चक्र से सम्मानित किया गया था। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कैप्टन की पत्नी स्मृति और उनकी मां मंजू को कीर्ति चक्र प्रदान कर सम्मानित किया था। कैप्टन अंशुमान 19 जुलाई 2023 को 17 हजार फीट की ऊंचे सियाचिन के ग्लेशियर में अपने साथियों की जान बचाते हुए शहीद हो गए थे।

पहले से चल रही मांग

दरअसल भारतीय सेना में चल रही अग्निवीर योजना को बंद कराने की मांग पहले से ही राहुल गांधी करते आ रहे हैं। वे अक्सर अपनी सभा के दौरान भी अग्निवीर योजना के नुकसान गिनाते हुए इस योजना को पूरी तरह से बंद कराने की मांग करते हैं। इस मामले में शहीद अंशुमान सिंह की मां ने भी राहुल गांधी की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि सेना में दो तरह की व्यवस्था नहीं होना चाहिए। ​​​अग्निवीर योजना बंद होनी चाहिए, इस पर राहुल गांधी भी बोले की हम लड़ाई लडत्रते रहेंगे।

यह भी पढ़ें : UP में पीएम आवास की पहली किश्त मिलते ही प्रेमी के साथ भाग गई 11 बीवियां

सरकार को ध्यान देना चाहिए

राहुल गांधी जब रायबरेली के दौरे पर शहीद अंशुमान सिंह के घर पहुंचे तो उन्होंने उनकी मां मंजू और पिता रवि प्रताप सिंह से मुलाकात की। इस दौरान मंजू सिंह ने भावुक होकर कहा कि अग्निवीर योजना बंद होनी चाहिए। सरकार को दो तरह की सेना नहीं रखनी चाहिए। मंजू सिंह ने कहा कि फौज में अग्निवीर योजना सही नहीं है। राहुल गांधी इस योजना पर रोक लगा कर रहेंगे।

यह भी पढ़ें : बिजनेसमैन की दुल्हन ने किया सुसाइड, सिर्फ 24 घंटे पहले हुई थी शादी

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ