हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाता रहा पिता, भरी मंडप से बेटी को उठाकर ले गए अधिकारी, सदमे में पूरा परिवार

Published : Apr 11, 2025, 02:23 PM IST
Shocking news

सार

Amroha News: यूपी में कुछ अधिकारी दुल्हन को शादी के मंडप से उठा ले गए। पिता उनके सामने गिड़गिड़ाते रहे लेकिन उन्होंने उसकी एक न सुनी।

Amroha News: घर में शादी का माहौल था। बैंड बाजा और बारात के साथ दुल्हन अपनी दुल्हन को साथ ले जाने के लिए पहुंच चुका था। दुल्हन मंडप में बैठ कर अपनी दुल्हन का इंतजार कर रही थी। तभी अचानक वहां कुछ लोग आए और उसकी दुल्हन को नाबालिग बताते हुए शादी रुकवाने लगे। ये देख कर पिता के पैरों तले जमीन खिसक गई। वह लोगों के सामने हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाते रहे लेकिन उनलोगों ने बुजुर्ग पिता की एक न सुनी।

मंडप से दुल्हन को उठाकर ले गए अधिकारी

आरोप है कि जिला प्रोबेशन अधिकारी और उनके कर्मचारियों ने दुल्हन को नाबालिग बताकर शादी रुकवा दी और 50 हजार रुपए की मांग की। ड़की को बाल कल्याण समिति के सामने पेश किए बिना ही वन स्टॉप सेंटर भेज दिया गया। अब कोर्ट ने इस मामले में जिला प्रोबेशन अधिकारी और उनके सात कर्मचारियों के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। यह जांच डीएम करेंगे और 5 मई तक कोर्ट को रिपोर्ट सौंपनी होगी।

क्या है पूरा मामला?

ये पूरा मामला हसनपुर के एक गांव का है। यहां एक गांव के किसान की शादी में पहुंचे कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों ने उसे नाबालिग बताकर शादी रुकवा दी। जब किसान ने आधार कार्ड दिखाकर लड़की को बालिग बताया, तो उन्होंने 50 हजार रुपये रिश्वत मांगी। रिश्वत न मिलने पर लड़की को शादी मंडप से उठा ले गए और बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के वन स्टॉप सेंटर भेज दिया। बाद में युवती परिजनों के साथ लौट आई।

यह भी पढ़ें: शव ले जाने को नहीं मिली एंबुलेंस, पिता ने बेटी की लाश बाइक पर ढोई… देखिए दिल दहला देने वाला वीडियो!

5 मई तक रिपोर्ट पेश करने के निर्देश

इस मामले में पीड़िता ने पुलिस में शिकायत की लेकिन इसे लेकर अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। न्याय की उम्मीद में उसने अदालत का दरवाजा खटखटाया। अदालत ने जिलाधिकारी को पूरे प्रकरण की जांच कर 5 मई तक रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं।

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट: योगी सरकार का विज़न, रोजगार और विकास का नया केंद्र बनेगा पश्चिमी यूपी
500 साल बाद बनी संत कबीर की जन्मस्थली, गजब की है गुलाबी पत्थरों की नक्काशी