लेखपाल भर्ती परीक्षा में नकल के साथ पकड़ी गई महिला अभ्यर्थी भी हुई पास, अखिलेश बोले- नकल माफिया का चल रहा अमृतकाल

Published : May 03, 2023, 12:09 PM IST
Akhilesh Yadav

सार

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर भाजाप सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा कि भाजपा सरकार में नकल माफिया का अमृतकाल चल रहा है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चय आयोग (UPSSSC) के द्वारा राजस्व लेखपाल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जारी इस रिजल्ट के अनुसार 27455 अभ्यर्थियों ने परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। जुलाई 2022 में लेखपाल के 8085 पदों के लिए आयोजित की गई थी। हालांकि इस रिजल्ट के जारी होने के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं। इस बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट भाजपा सरकार पर निशाना साधा है।

अखिलेश यादव ने ईमानदार अभ्यर्थियों के साथ बताया अन्याय

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा कि, 'यूपी पुलिस ने लेखपाल भर्ती परीक्षा में नक़ल करते हुए जिस महिला अभ्यर्थी को सबूत के साथ पकड़ा था, उसे उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने उतीर्ण घोषित कर दिया है। ये ईमानदार अभ्यर्थियों के साथ अन्याय है। जाँच हो और दंडात्मक कार्रवाई भी। भाजपा सरकार में नक़ल माफिया का अमृतकाल चल रहा है।' इस ट्वीट के साथ ही नकल करने वाली महिला की कॉपी, नकल की पर्ची और रिजल्ट की तस्वीर भी साझा की गई है।

 

 

परीक्षा के दौरान ही पकड़ी गई थी नकल

गौरतलब है कि प्रयागराज के चेतना गर्ल्स इंटर कॉलेज से लेखपाल भर्ती परीक्षा के दौरान नकल के मामले में स्कूल की प्रिंसिपल उनके प्रबंधक बेटे समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था। यहां परीक्षा खत्म होने के दौरान छात्रों ने नकल का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था। इस बीच महिला अभ्यर्थी रितु सिंह के पास से नकल की सामग्री भी बरामद हुई थी। जांच के दौरान यह भी पता लगा था कि कमरे में बार-बार आ रहे एक शख्स के द्वारा ही रितू सिंह को नकल में सहयोग किया गया था। इस घटना के बाद जब यूपीएसएसएससी के द्वारा लेखपाल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया तो उसमें रितु सिंह भी परीक्षा में पास हो गई। जिसके बाद अखिलेश यादव ने ट्वीट कर निशाना साधा है।

रामचरितमानस विवाद: स्वामी प्रसाद मौर्य की बढ़ी मुश्किलें, पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ