समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर भाजाप सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा कि भाजपा सरकार में नकल माफिया का अमृतकाल चल रहा है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चय आयोग (UPSSSC) के द्वारा राजस्व लेखपाल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जारी इस रिजल्ट के अनुसार 27455 अभ्यर्थियों ने परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। जुलाई 2022 में लेखपाल के 8085 पदों के लिए आयोजित की गई थी। हालांकि इस रिजल्ट के जारी होने के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं। इस बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट भाजपा सरकार पर निशाना साधा है।
अखिलेश यादव ने ईमानदार अभ्यर्थियों के साथ बताया अन्याय
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा कि, 'यूपी पुलिस ने लेखपाल भर्ती परीक्षा में नक़ल करते हुए जिस महिला अभ्यर्थी को सबूत के साथ पकड़ा था, उसे उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने उतीर्ण घोषित कर दिया है। ये ईमानदार अभ्यर्थियों के साथ अन्याय है। जाँच हो और दंडात्मक कार्रवाई भी। भाजपा सरकार में नक़ल माफिया का अमृतकाल चल रहा है।' इस ट्वीट के साथ ही नकल करने वाली महिला की कॉपी, नकल की पर्ची और रिजल्ट की तस्वीर भी साझा की गई है।
परीक्षा के दौरान ही पकड़ी गई थी नकल
गौरतलब है कि प्रयागराज के चेतना गर्ल्स इंटर कॉलेज से लेखपाल भर्ती परीक्षा के दौरान नकल के मामले में स्कूल की प्रिंसिपल उनके प्रबंधक बेटे समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था। यहां परीक्षा खत्म होने के दौरान छात्रों ने नकल का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था। इस बीच महिला अभ्यर्थी रितु सिंह के पास से नकल की सामग्री भी बरामद हुई थी। जांच के दौरान यह भी पता लगा था कि कमरे में बार-बार आ रहे एक शख्स के द्वारा ही रितू सिंह को नकल में सहयोग किया गया था। इस घटना के बाद जब यूपीएसएसएससी के द्वारा लेखपाल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया तो उसमें रितु सिंह भी परीक्षा में पास हो गई। जिसके बाद अखिलेश यादव ने ट्वीट कर निशाना साधा है।
रामचरितमानस विवाद: स्वामी प्रसाद मौर्य की बढ़ी मुश्किलें, पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट