रामचरितमानस विवाद: स्वामी प्रसाद मौर्य की बढ़ी मुश्किलें, पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट

स्वामी प्रसाद मौर्य की मुश्किले बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं। रामचरितमानस को लेकर की गई विवादित टिप्पणी के मामले में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की है। हालांकि अभी तक स्वामी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।

लखनऊ: रामचरितमानस को लेकर की गई विवादित टिप्पणी के मामले में स्वामी प्रसाद मौर्य फंसते हुए नजर आ रहे हैं। उनके खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर में हजरतगंज पुलिस के द्वारा चार्जशीट दाखिल की गई है। जिसके बाद यह माना जा रहा है कि आने वाले समय में उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

रामचरितमानस के कुछ हिस्सों को हटाने या प्रतिबंध लाने की थी मांग

Latest Videos

स्वामी प्रसाद मौर्य के द्वारा रामचरितमानस को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी और इसके कुछ हिस्सों को हटाने या प्रतिबंध लगाने की अपील भी सरकार से की गई थी। उनके अनुसार रामचरितमानस के द्वारा ही शूद्रों को नीची जाति का दर्जा दिया गया। उन्होंने कहा कि तुलसीदास के द्वारा इस ग्रंथ को अपनी प्रसन्नता के लिए लिखा गया था। स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया था। उन पर आईपीसी की धारा 295ए, 298, 504, 153ए के तहत केस दर्ज किया गया था। उन पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने, जानबूझकर नफरत फैलाने, शांतिभंग जैसे आरोपों में केस दर्ज किया गया था। जिसके बाद अब आने वाले समय में उनकी मुश्किलें बढ़ेंगी।

बिहार के शिक्षामंत्री के बयान के बाद शुरू हुआ था विवाद

ज्ञात हो कि स्वामी प्रसाद मौर्य की ओर से दिए गए बयान के बाद देशभर में इसको लेकर बहस छिड़ गई थी। दरअसल राजद नेता और बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के द्वारा जनवरी में रामचरितमानस को लेकर विवादित बयान दिया गया था। उसी बयान के बाद देशभर में बहस छिड़ी थी और उसी के समर्थन में स्वामी प्रसाद मौर्य के द्वारा विवादित बयान दिया गया था। आपको बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ जिन धाराओं में केस दर्ज किया गया है उनमें 7 साल की सजा तक का प्रावधान है। हालांकि यूपी पुलिस के द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में अभी तक स्वामी प्रसाद मौर्य की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस के द्वारा सिर्फ उन्हें नोटिस भेजा गया है।

हमारे लिए 'विराट' और 'गंभीर' नहीं कोई भी मसला, मैच के दौरान विवाद मामले में यूपी पुलिस की भी हुई एंट्री, लोगों ने जमकर लिए मजे

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़