बरेली में 12 साल के मासूम को कुत्तों ने नोंच-नोंचकर उतारा मौत के घाट, एक अन्य हुआ घायल

Published : May 03, 2023, 10:37 AM IST
LDA remove ban street dogs

सार

यूपी के बरेली में कुत्तों के हमले से मासूम की मौत का मामला सामने आया है। घटना के बाद स्थानीय लोगों की नाराजगी देखने को मिली है। इस घटना में एक अन्य मासूम भी घायल हो गया।

बरेली: जनपद में कुत्तों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। यहां एक बार फिर से कुत्तों के झुंड ने बर्बरता दिखाई। कुत्तों ने एक मासूम को निशाना बनाते हुए नोंच-नोंचकर उसे मौत के घाट उतार दिया। इस दौरान एक अन्य बच्चा भी घायल हो गया। यह मामला बरेली के सीबीगंज क्षेत्र से सामने आया।

उपचार के दौरान मासूम की हुई मौत

आपको बता दें कि सीबीगंज थाना क्षेत्र के खना गौटिया गांव में कुत्तों के झुंड द्वारा 12 साल के मासूम को नोंच-नोंचकर मौत के घाट उतारा गया। मंगलवार की शाम को यहां 12 साल का अयान दोस्तों के साथ खेल रहा था। इसी बीच कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। कुत्तों के हमले से बचने के लिए अयान ने भागने का प्रयास किया और कुछ दूरी पर जाकर गिर गया। इसके बाद कुत्तों ने उसके शरीर पर हमला कर नोंच डाला। इस बीच वहां एक अन्य बच्चे को भी कुत्तों ने घायल कर दिया। कुत्तों को हमला करता देख पड़ोस के शादाब नाम के युवक ने देखा तो शोर मचाया। हालांकि तब तक बच्चे गंभीर रूप से घायल हो चुके थे। बच्चों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। यहां उपचार के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

अधिकारी नहीं लेते शिकायत का संज्ञान

ज्ञात हो कि बरेली में पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं। यहां 2 माह पहले 3 साल की मासूम को भी कुत्तों ने मार डाला था। ग्रामीणों ने बताया कि अवधेश गंगवार की बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। इस बीच कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया था। कुत्ते बच्ची को घसीटते हुए तकरीबन डेढ़ सौ मीटर तक ले गए थे। इसके बाद बच्ची की मौत हो गई थी। इन घटनाओं के बाद लोगों का कहना है कि क्षेत्र में कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। कई बार जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों को पत्र लिखकर शिकायत की गई है लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं होती है। तमाम शिकायतों के बाद भी संबंधित विभाग के द्वारा कोई भी अभियान नहीं चलाया जाता है।

संपत्ति बंटवारे को लेकर विवाद के बाद लखीमपुर खीरी में मां-बेटी की गला काटकर हत्या

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CM योगी आदित्यनाथ: पंच प्रण से बनेगा आत्मनिर्भर और विकसित भारत, 2047 का लक्ष्य दोहराया
योगी सरकार में रोजगार की क्रांति: बेरोजगारी 19% से 2.4% तक, MSME और कौशल मिशन बने आधार