उमेश पाल हत्याकांड: अतीक की बहन आयशा ने कोर्ट में दी सरेंडर की अर्जी, इस वजह से नहीं हो सकी सुनवाई

माफिया अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी ने सरेंडर करने को लेकर कोर्ट में अर्जी दी है। हालांकि धूमनगंज थाने की पुलिस द्वारा आख्या न दिए जाने के चलते इस पर कोई सुनवाई नहीं हो सकी।

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी के द्वारा सरेंडर को लेकर कोर्ट में अर्जी दी गई। हालांकि इस अर्जी पर धूमनगंज थाने की पुलिस की ओर से आख्या नहीं दी गई है। आख्या न आने के चलते मामले की सुनवाई टल गई।

डॉ. अखलाक को भी पुलिस ने किया था गिरफ्तार

Latest Videos

बताया जा रहा है कि उमेश पाल हत्याकांड के दूसरे ही दिन आयशा नूरी मेरठ से आ गई थी। पुलिस के द्वारा अशरफ की पत्नी जैनब, आयशा, बेटी उनजिल नूरी को हिरासत में लिया गया था। इसके 3 दिन बाद ही उसे छोड़ दिया गया था। पुलिस पड़ताल में यह पता लगा था कि हत्याकांड के बाद 5 मार्च को गुड्डू मुस्लिम मेरठ में आयशा के घर पर गया था। वहां पर वह 17 घंटे से अधिक समय के लिए ठहरा। पुलिस ने अपराधियों को शरण देने के आरोप में आयशा के पति डॉ. अखलाक को भी गिरफ्तार किया है। पति की गिरफ्तारी के बाद से ही आयशा अपनी दोनों बेटियों के साथ में फरार है।

कई बार टल चुकी है सुनवाई

इस बीच आयशा के वकील ने प्रयागराज कोर्ट में सरेंडर को लेकर अर्जी दी है। इस अर्जी के बाद मामले में धूमनगंज थाने से आख्या मांग गई। हालांकि इस मामले में अदालत में आख्या नहीं दी गई है। बताया जा रहा है बीते 20 दिनों में 5 बार सुनवाई टल चुकी है। मंगलवार को भी पुलिस की रिपोर्ट नहीं मिल सकी और उसके चलते आदालत ने सुनवाई के लिए 8 मई की तारीख तय की है। आपको बता दें कि फरवरी में उमेश पाल की हत्या की गई थी। घटना के बाद से टीम लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। इस बीच कुछ आरोपियों के द्वारा कोर्ट में सरेंडर को लेकर भी प्रयास किया जा रहा है। इसको लेकर भी पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। वहीं माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता की तलाश में भी पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

संपत्ति बंटवारे को लेकर विवाद के बाद लखीमपुर खीरी में मां-बेटी की गला काटकर हत्या

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग