
प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी के द्वारा सरेंडर को लेकर कोर्ट में अर्जी दी गई। हालांकि इस अर्जी पर धूमनगंज थाने की पुलिस की ओर से आख्या नहीं दी गई है। आख्या न आने के चलते मामले की सुनवाई टल गई।
डॉ. अखलाक को भी पुलिस ने किया था गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि उमेश पाल हत्याकांड के दूसरे ही दिन आयशा नूरी मेरठ से आ गई थी। पुलिस के द्वारा अशरफ की पत्नी जैनब, आयशा, बेटी उनजिल नूरी को हिरासत में लिया गया था। इसके 3 दिन बाद ही उसे छोड़ दिया गया था। पुलिस पड़ताल में यह पता लगा था कि हत्याकांड के बाद 5 मार्च को गुड्डू मुस्लिम मेरठ में आयशा के घर पर गया था। वहां पर वह 17 घंटे से अधिक समय के लिए ठहरा। पुलिस ने अपराधियों को शरण देने के आरोप में आयशा के पति डॉ. अखलाक को भी गिरफ्तार किया है। पति की गिरफ्तारी के बाद से ही आयशा अपनी दोनों बेटियों के साथ में फरार है।
कई बार टल चुकी है सुनवाई
इस बीच आयशा के वकील ने प्रयागराज कोर्ट में सरेंडर को लेकर अर्जी दी है। इस अर्जी के बाद मामले में धूमनगंज थाने से आख्या मांग गई। हालांकि इस मामले में अदालत में आख्या नहीं दी गई है। बताया जा रहा है बीते 20 दिनों में 5 बार सुनवाई टल चुकी है। मंगलवार को भी पुलिस की रिपोर्ट नहीं मिल सकी और उसके चलते आदालत ने सुनवाई के लिए 8 मई की तारीख तय की है। आपको बता दें कि फरवरी में उमेश पाल की हत्या की गई थी। घटना के बाद से टीम लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। इस बीच कुछ आरोपियों के द्वारा कोर्ट में सरेंडर को लेकर भी प्रयास किया जा रहा है। इसको लेकर भी पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। वहीं माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता की तलाश में भी पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
संपत्ति बंटवारे को लेकर विवाद के बाद लखीमपुर खीरी में मां-बेटी की गला काटकर हत्या
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।