लखीमपुर खीरी में संपत्ति विवाद को लेकर मां-बेटी की हत्या का मामला सामने आया है। देर रात अंजाम दी गई इस घटना के बाद पुलिस की टीम जांच में जुटी हुई है। घटना के जल्द खुलासे को लेकर टीमों का गठन भी किया गया है।
लखीमपुर: थाना हैदराबाद अंतर्गत क्षेत्र में मां-बेटी की गला काटकर निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। इस हत्या के पीछे की वजह संपत्ति विवाद को बताया जा रहा है। मामले की जानकारी मिलते ही एसपी गणेश प्रसाद साहा और एएसपी नैपाल सिंह मौके पर पहुंचे। उनके द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की गई और घटना के जल्द खुलासे को लेकर मातहतों को निर्देश भी दिए गए।
देर रात गला काटकर की गई हत्या
बेटी के ससुराल में रहने वाली बुजुर्ग महिला और उसकी बेटी की गला काटकर हत्या का मामला थाना हैदराबाद अंतर्गत क्षेत्र से सामने आया। लन्दपुर ग्रंट के ग्राम देवीपुर के रहने वाले सुरेंद्र कुमार के घर पर उनकी 60 साल की सास सस्वती देवी, पत्नी भवानी और 40 वर्षीय दिव्यांग साली पूनम के साथ में रहती थी। देर रात उन दोनों की हत्या गला काटकर कर दी गई। बताया जा रहा है कि हत्या के पीछे का कारण संपत्ति का बंटवारा और लालच है। जब इस मामले की जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को लगी तो वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे।
सीओ के नेतृत्व में टीम का किया गया गठन
घटना को लेकर एसपी गणेश कुमार साहा के द्वारा जानकारी दी गई कि मोहम्मदी सीओ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है। मामले में फॉरेंसिक साक्ष्यों का संकलन भी किया जा रहा है। घटना के खुलासे के लिए मातहतों को निर्देशित किया गया है। इस बीच पुलिस ने बताया कि कुछ इनपुट मिले हैं और उन पर काम किया जा रहा है। जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। घटना को लेकर पुलिस की टीम परिवार के लोगों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। संपत्ति विवाद के अलावा महिलाओं का किसी से विवाद या हत्या किसी कारण को लेकर भी पुलिस की टीम जांच-पड़ताल में लगी हुई है। इस बीच संदिग्धों की गिरफ्तारी को लेकर दबिश भी दी जा रही है।
बरेली: निकाय चुनाव के प्रचार में आमने-सामने आए समर्थक, बवाल के बाद फायरिंग में 6 लोग हुए घायल