हमारे लिए 'विराट' और 'गंभीर' नहीं कोई भी मसला, मैच के दौरान विवाद मामले में यूपी पुलिस की भी हुई एंट्री, लोगों ने जमकर लिए मजे

Published : May 03, 2023, 11:10 AM IST
up police tweet

सार

विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच मैच के दौरान हुई बहस को लेकर यूपी पुलिस ने ट्वीट किया है। यूपी पुलिस के ट्वीट पर लोग जमकर मजे ले रहे हैं। लोग पुलिस की क्रिएटिविटी की भी सराहना कर रहे हैं।

लखनऊ: रायल चैलेंजर बैंग्लुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच बीते सोमवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मुकाबला हुआ। उस दौरान गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच विवाद हो गया था। ग्राउंड के बीच हुए विवाद का वीडियो कई लोगों के द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किया गया। इस वीडियो में यूपी पुलिस को भी टैग किया गया।

यूपी पुलिस के ट्वीट पर लोग जमकर दे रहे प्रतिक्रिया

इन तमाम वीडियो के सोशल मीडिया पर आने के बाद यूपी पुलिस ने भी ट्वीट किया। यूपी पुलिस ने मीम्स भरे अंदाज में यह ट्वीट किया है। ट्वीट में लिखा गया कि 'कोई भी मसला हमारे लिए 'विराट' और 'गंभीर' नहीं। किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में तुरंत 112 डायल करें।' इसी के साथ एक अन्य ट्वीट भी यूपी पुलिस के द्वारा किया गया जिसमें पुलिस ने लिखा कि 'बहस से परहेज़ करें, हमें कॉल करने में नहीं। किसी भी आपात स्थिति में 112 डायल करें।' आपको बता दें कि यूपी पुलिस के इन ट्वीट्स को लोग जमकर रिट्वीट कर रहे हैं औऱ अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। इस बीच तमाम लोगों के द्वारा यूपी पुलिस की क्रिएटिविटी की भी जमकर सराहना की जा रही है। यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

 

क्या था पूरा मामला

दरअसल मैच के दौरान कोहली और गौतम गंभीर के बीच बहस का मामला सामने आया था। जहां दोनों टीमों के खिलाड़ियों के द्वारा बीच-बचाव किया गया था। गंभीर के द्वारा कोहली से बात कर रहे एक एलएसजी खिलाड़ी को अपनी ओर खींच लिया गया और कोहली को अलग कर दिया गया। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में दोनों खिलाड़ी आपस में बहस करते नजर आए थे। कोहली और गंभीर पर इसके बाद मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था। वहीं एलएसजी गेंदबाज नवीन पर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया था।

बरेली में 12 साल के मासूम को कुत्तों ने नोंच-नोंचकर उतारा मौत के घाट, एक अन्य हुआ घायल

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सहारनपुर: रात 2:30 बजे नंगे पांव निकली महिला, सुबह नहर में मिली नग्न लाश
अयोध्या में CM योगी ने महंत रामविलास वेदांती जी को दी श्रद्धांजलि, रामजन्मभूमि आंदोलन में योगदान को किया नमन