
Fertilizer Availability In Uttar Pradesh: खरीफ सत्र में किसानों को खाद की कमी न झेलनी पड़े, इसके लिए योगी सरकार ने प्रदेशभर में सख्त मॉनिटरिंग शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ कहा है कि किसानों को परेशान होने की जरूरत नहीं है, प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है।
मुख्यमंत्री ने किसानों से अपील की है कि वे खाद का अनावश्यक भंडारण न करें। जब जितनी जरूरत हो, उतना ही खाद लें। सीएम ने यह भी आश्वस्त किया कि हर जिले में शिकायत प्रकोष्ठ मौजूद है, जहाँ किसान किसी भी समस्या की सूचना दे सकते हैं।
यह भी पढ़ें: SIHM: गोरखपुर में बन रहा है UP का पहला Hotel Management Institute, जानिए कब से शुरू होंगे कोर्स
कृषि विभाग के अनुसार, इस साल पिछले वर्ष की तुलना में खाद की बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज हुई है।
इसमें यूरिया की खपत सबसे ज्यादा रही है। 27.25 लाख मीट्रिक टन की तुलना में इस बार 31.62 लाख मीट्रिक टन वितरण हुआ है। यानी पिछले साल से 4.37 लाख मीट्रिक टन अधिक बिक्री।
यह आंकड़े दिखाते हैं कि इस बार खरीफ फसलों की बुवाई के बाद टॉप-ड्रेसिंग के लिए यूरिया की मांग सबसे ज्यादा रही है।
सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि:
प्रदेश के सभी 18 मंडलों में पर्याप्त खाद का स्टॉक मौजूद है। उदाहरण के तौर पर :
इसी तरह सभी मंडलों में यूरिया, डीएपी और एनपीके का पर्याप्त भंडार रखा गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ कहा है कि खाद को लेकर किसी भी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है। खरीफ सत्र के दौरान किसानों की सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए सरकार ने पर्याप्त इंतजाम किए हैं। योगी सरकार का दावा है कि प्रदेश में खाद की कहीं कोई कमी नहीं है और अगर कोई कालाबाजारी करेगा तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी। किसानों को फिलहाल सबसे बड़ा संदेश यही है कि वे निश्चिंत होकर खेती करें, खाद का पूरा इंतजाम राज्य सरकार ने कर रखा है।
यह भी पढ़ें: आगरा में मां बनी शेरनी, जंगली जानवर से भिड़कर बचाई 3 साल की बेटी की जान
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।