SIHM Gorakhpur: उत्तर प्रदेश का पहला स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट गोरखपुर में दो माह में तैयार हो जाएगा। 48.39 करोड़ की लागत से बन रहा यह संस्थान युवाओं को होटल, टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में डिप्लोमा व डिग्री कोर्स की सुविधा देगा।

State Institute Of Hotel Management Gorakhpur: पूर्वांचल का गोरखपुर अब सिर्फ धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान तक सीमित नहीं रहेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन में पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर तेजी से विकसित हो रहा है और इसी कड़ी में प्रदेश का पहला State Institute of Hotel Management - SIHM अब अपने अंतिम चरण में है। 48.39 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा यह संस्थान महज दो माह में छात्रों और युवाओं के लिए नए अवसरों के द्वार खोल देगा।

क्यों बन रहा है गोरखपुर में Hotel Management Institute?

पिछले कुछ वर्षों में गोरखपुर का पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर तेजी से बढ़ा है। बड़े-बड़े होटल ब्रांड्स यहां अपने कदम जमा रहे हैं। ऐसे में इस उद्योग को कुशल मानव संसाधन की ज़रूरत है। इसी मांग को पूरा करने के लिए गोरखपुर में यह hotel management institute in Gorakhpur तैयार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: PM Awas Yojana: सिर्फ 195 दिन में बन गए 36 लाख से ज्यादा घर! UP ने बनाया नया रिकॉर्ड

कैसा होगा (SIHM Gorakhpur) का ढांचा?

परियोजना पर निर्माण कार्य सितंबर 2023 से शुरू हुआ था और अब 95 प्रतिशत कार्य पूरे हो चुके हैं।

  • पहले चरण में प्रशासनिक ब्लॉक, क्लासरूम, कॉमन हॉल, मॉडर्न किचन, अंडरग्राउंड पार्किंग, इलेक्ट्रिफिकेशन और फायर सेफ्टी सिस्टम तैयार हो रहे हैं।
  • पर्यटन विभाग के अधिकारियों के अनुसार सितंबर अंत तक पूरी इमारत का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा।
  • लोकार्पण के बाद संस्थान में (hotel and tourism management courses) शुरू किए जाएंगे।

युवाओं को क्या होगा फायदा (Career in Hospitality)?

यह संस्थान युवाओं के लिए रोजगारपरक शिक्षा का नया विकल्प बनेगा। ग्लोबल डिमांड के अनुरूप diploma and degree in hospitality management कोर्स चलने से प्रदेश के युवाओं को स्थानीय स्तर पर ही करियर बनाने का मौका मिलेगा। इससे बाहर जाने की मजबूरी कम होगी और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

दूसरे चरण में (Hostel Facilities for Students)

परियोजना का दूसरा चरण भी शुरू हो चुका है। इसके तहत:

  • 128 कमरों का पांच मंजिला ब्वॉयज हॉस्टल
  • 84 कमरों का पांच मंजिला गर्ल्स हॉस्टल बनाया जाएगा। इस चरण पर 46.81 करोड़ रुपये की लागत आएगी और काम मई 2027 तक पूरा होने का लक्ष्य है।

गोरखपुर में यह State Institute of Hotel Management UP न केवल होटल और पर्यटन उद्योग की दिशा बदल देगा बल्कि उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से में hospitality industry development को नई ऊंचाई देगा। अगले शैक्षिक सत्र से कोर्स शुरू होने के बाद युवाओं को रोजगार और प्रशिक्षण दोनों के अवसर मिलेंगे। इससे गोरखपुर प्रदेश के शिक्षा और पर्यटन मानचित्र पर और मज़बूती से उभरेगा।

यह भी पढ़ें: Monsoon Update : गर्मी-उमस से जूझ रहे हैं यूपीवासी? जानें कब बरसेंगे झमाझम बादल