Prime Minister Rural Housing Scheme: उत्तर प्रदेश ने सीएम योगी आदित्यनाथ के विजन से ग्रामीण आवास निर्माण में नया रिकॉर्ड बनाया। अब तक 36 लाख से अधिक आवास पूरे हुए, जिनमें शौचालय, बिजली, एलपीजी और पेयजल जैसी सुविधाएं भी जोड़ी गई हैं।

Uttar Pradesh PM Awas Yojana: उत्तर प्रदेश में PM Awas Yojana ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन और तेज कार्यशैली के कारण नए कीर्तिमान रच दिए हैं। जहां राष्ट्रीय स्तर पर एक आवास बनाने में औसतन 299 दिन लगते हैं, वहीं यूपी ने सिर्फ 195 दिन में ही घर खड़ा कर अपनी दक्षता साबित कर दी है।

इतना तेज आवास निर्माण क्यों संभव हुआ? (Housing construction record)

2016-17 से 2024-25 तक के लक्ष्य के तहत उत्तर प्रदेश को 36.57 लाख आवास बनाने थे। इसमें से अब तक 36.34 लाख घर पूरे हो चुके हैं। बाकी घरों का काम भी तेजी से चल रहा है। इससे साफ है कि राज्य सरकार न सिर्फ लक्ष्य पूरा कर रही है बल्कि उसे निर्धारित समय से पहले हासिल भी कर रही है।

यह भी पढ़ें: Chevening Scholarship: हर साल यूपी के 5 छात्रों को मिलेगा UK में पढ़ाई का मौका

परफॉर्मेंस इंडेक्स में यूपी अव्वल (Prime Minister Rural Housing Scheme)

योजना की प्रगति में उत्तर प्रदेश 99.37% उपलब्धि के साथ राष्ट्रीय स्तर पर दूसरे स्थान पर है। पहले स्थान पर सिक्किम है, लेकिन उसका लक्ष्य केवल 1399 घरों का था। वहीं भारत सरकार के परफॉर्मेंस इंडेक्स में राजमिस्त्री प्रशिक्षण, सोशल ऑडिट, क्षेत्रीय निरीक्षण और आवास पूर्णता जैसे पैमानों पर यूपी नंबर वन है।

सिर्फ छत नहीं, सुविधाओं से लैस घर (Rural housing development)

राज्य सरकार ने बनाए जा रहे घरों को बुनियादी सुविधाओं से भी जोड़ा है। कनवर्जेन्स के तहत 99.39% आवासों में शौचालय, 93.31% में बिजली कनेक्शन, 94.42% में एलपीजी कनेक्शन और 80.02% में पेयजल कनेक्शन उपलब्ध कराया गया है। यानी प्रधानमंत्री आवास अब केवल “घर” नहीं बल्कि सभी सुविधाओं से युक्त “पूर्ण गृह” बन रहे हैं।

मुख्यमंत्री की प्राथमिकता: गुणवत्ता और मानक (CM Yogi Adityanath vision)

हाल ही में मुख्य सचिव एस.पी. गोयल की अध्यक्षता में हुई बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए गए कि शेष आवासों का निर्माण मानकों के अनुसार जल्द पूरा किया जाए। साथ ही लाभार्थियों को दिव्यांगजन पेंशन, विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन और मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल जैसी योजनाओं से भी जोड़ा जाए।

जनजातियों और महिलाओं तक पहुँच (Affordable housing India)

प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत बिजनौर की बोक्सा जनजाति के लिए स्वीकृत 145 घरों में से 123 पूरे हो चुके हैं। इसी तरह प्रधानमंत्री मॉडल आवास (ग्रामीण) के अंतर्गत 587 मॉडल हाउस बन चुके हैं, जबकि 190 अभी निर्माणाधीन हैं। खास बात यह है कि 2025-26 तक 25 हजार महिला राजमिस्त्रियों को प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने की तैयारी है।

उत्तर प्रदेश ने ग्रामीण आवास निर्माण में न केवल देश के सामने एक रिकॉर्ड पेश किया है बल्कि लाखों परिवारों के लिए बेहतर जीवन की नींव भी रखी है। आने वाले समय में शेष घरों का निर्माण और तेजी से पूरा होने की उम्मीद है, जिससे ग्रामीण भारत में “सशक्त और सुविधाओं से युक्त आवास” का सपना साकार हो सकेगा।

यह भी पढ़ें: पारदर्शी और गड़बड़ी-मुक्त योजनाओं की ओर यूपी सरकार का डिजिटल कदम