यूपी के अलीगढ़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शादी के घर में मारपीट हो रही है। इस मारपीट में कई लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए भेजा गया। यह घटना लोधा थाना क्षेत्र अंतर्गत जगतपुर से सामने आई।
अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जमकर मारपीट की जा रही है। बताया जा रहा है कि जिस घर में शादी का कार्यक्रम था वहीं पर मारपीट की यह घटना हुआ। थाना लोधा अंतर्गत क्षेत्र में हुई घटना के बाद मामले की जांच में पुलिस जुटी है। इस घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। विवाद के दौरान वहां पर कुछ लोग टेंट उखाड़कर भी उसे ले जाते हुए नजर आते हैं।