नोएडा में दिनदहाड़े जमीनी विवाद को लेकर कई राउंड फायरिंग, घटना का वीडियो हुआ वायरल

Published : Feb 26, 2023, 03:23 PM IST
Criminals kill  Electricity Shopkeeper by firing bullets

सार

यूपी के नोएडा में दिनदहाड़े फायरिंग का मामला सामने आया। मामले को लेकर पुलिस पड़ताल में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद को लेकर यह घटना सामने आई। मामले को लेकर पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।

नोएडा: सेक्टर 142 थाना क्षेत्र में स्थित गांव गढ़ी, शाहदरा में जमीनी विवाद को लेकर जमकर फायरिंग हुई। यह फायरिंग भाजपा नेता नवीन भाटी के घर पर हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा नेता के परिवार का लोगों से जमीनी विवाद हो गया था। इसके बाद ही नवीन भाटी के घर के बाहर फायरिंग हुई।

घटना के बाद मौके पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई

रिपोर्टस के अनुसार भाजपा नेता के घर के बाहर तकरीबन 14 राउंड फायरिंग की गई। इस फायरिंग के बाहर एहतियातन पुलिसफोर्स की तैनाती भी वहां पर कर दी गई है। वहीं घर के बाहर हुई फायरिंग की घटना को लेकर पीड़ित पक्ष की ओर से पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई गई है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। फायरिंग करने वाले लोग कौन थे इस बारे में अभी तक कोई भी जानकारी नहीं हासिल हो सकी है। हालांकि यूपी के प्रयागराज में दिनदहाड़े हुई हत्या के बाद नोएडा में इस गोलीबारी की घटना को लेकर लोग काफी सवाल खड़े कर रहे हैं। घटना के बाद सुरक्षा और प्रदेश सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति पर भी प्रश्नचिह्न खड़े हो रहे हैं। 

 

फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

इस घटना के बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विवाद के बाद कुछ लोग भागते हुए नजर आते हैं और गोलियां चलने की आवाज भी सुनाई देती है। वीडियो में कुछ लोग पुलिस को सूचित करने की बात भी कहते हुए सुने जाते हैं। गोलीबारी की घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त है। फायरिंग की घटना को लेकर क्षेत्रवासी खुलकर कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं। घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि अभी मौके पर शांति है। पुलिस पड़ताल में जुटी हुई है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

गाजियाबाद के होटल में जमकर चली बेल्ट और लाठी-डंडे, बाउंसरों ने जमकर की पिटाई, वीडियो वायरल

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कबड्डी प्रतियोगिता 2025: UP चैम्पियन-पूर्वोत्तर रेलवे उपविजेता, CM योगी ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया
योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक