नोएडा में दिनदहाड़े जमीनी विवाद को लेकर कई राउंड फायरिंग, घटना का वीडियो हुआ वायरल

यूपी के नोएडा में दिनदहाड़े फायरिंग का मामला सामने आया। मामले को लेकर पुलिस पड़ताल में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद को लेकर यह घटना सामने आई। मामले को लेकर पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।

Contributor Asianet | Published : Feb 26, 2023 9:53 AM IST

नोएडा: सेक्टर 142 थाना क्षेत्र में स्थित गांव गढ़ी, शाहदरा में जमीनी विवाद को लेकर जमकर फायरिंग हुई। यह फायरिंग भाजपा नेता नवीन भाटी के घर पर हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा नेता के परिवार का लोगों से जमीनी विवाद हो गया था। इसके बाद ही नवीन भाटी के घर के बाहर फायरिंग हुई।

घटना के बाद मौके पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई

Latest Videos

रिपोर्टस के अनुसार भाजपा नेता के घर के बाहर तकरीबन 14 राउंड फायरिंग की गई। इस फायरिंग के बाहर एहतियातन पुलिसफोर्स की तैनाती भी वहां पर कर दी गई है। वहीं घर के बाहर हुई फायरिंग की घटना को लेकर पीड़ित पक्ष की ओर से पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई गई है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। फायरिंग करने वाले लोग कौन थे इस बारे में अभी तक कोई भी जानकारी नहीं हासिल हो सकी है। हालांकि यूपी के प्रयागराज में दिनदहाड़े हुई हत्या के बाद नोएडा में इस गोलीबारी की घटना को लेकर लोग काफी सवाल खड़े कर रहे हैं। घटना के बाद सुरक्षा और प्रदेश सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति पर भी प्रश्नचिह्न खड़े हो रहे हैं। 

 

फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

इस घटना के बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विवाद के बाद कुछ लोग भागते हुए नजर आते हैं और गोलियां चलने की आवाज भी सुनाई देती है। वीडियो में कुछ लोग पुलिस को सूचित करने की बात भी कहते हुए सुने जाते हैं। गोलीबारी की घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त है। फायरिंग की घटना को लेकर क्षेत्रवासी खुलकर कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं। घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि अभी मौके पर शांति है। पुलिस पड़ताल में जुटी हुई है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

गाजियाबाद के होटल में जमकर चली बेल्ट और लाठी-डंडे, बाउंसरों ने जमकर की पिटाई, वीडियो वायरल

Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024