यूपी के नोएडा में दिनदहाड़े फायरिंग का मामला सामने आया। मामले को लेकर पुलिस पड़ताल में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद को लेकर यह घटना सामने आई। मामले को लेकर पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।
नोएडा: सेक्टर 142 थाना क्षेत्र में स्थित गांव गढ़ी, शाहदरा में जमीनी विवाद को लेकर जमकर फायरिंग हुई। यह फायरिंग भाजपा नेता नवीन भाटी के घर पर हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा नेता के परिवार का लोगों से जमीनी विवाद हो गया था। इसके बाद ही नवीन भाटी के घर के बाहर फायरिंग हुई।
घटना के बाद मौके पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई
रिपोर्टस के अनुसार भाजपा नेता के घर के बाहर तकरीबन 14 राउंड फायरिंग की गई। इस फायरिंग के बाहर एहतियातन पुलिसफोर्स की तैनाती भी वहां पर कर दी गई है। वहीं घर के बाहर हुई फायरिंग की घटना को लेकर पीड़ित पक्ष की ओर से पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई गई है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। फायरिंग करने वाले लोग कौन थे इस बारे में अभी तक कोई भी जानकारी नहीं हासिल हो सकी है। हालांकि यूपी के प्रयागराज में दिनदहाड़े हुई हत्या के बाद नोएडा में इस गोलीबारी की घटना को लेकर लोग काफी सवाल खड़े कर रहे हैं। घटना के बाद सुरक्षा और प्रदेश सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति पर भी प्रश्नचिह्न खड़े हो रहे हैं।
फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
इस घटना के बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विवाद के बाद कुछ लोग भागते हुए नजर आते हैं और गोलियां चलने की आवाज भी सुनाई देती है। वीडियो में कुछ लोग पुलिस को सूचित करने की बात भी कहते हुए सुने जाते हैं। गोलीबारी की घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त है। फायरिंग की घटना को लेकर क्षेत्रवासी खुलकर कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं। घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि अभी मौके पर शांति है। पुलिस पड़ताल में जुटी हुई है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
गाजियाबाद के होटल में जमकर चली बेल्ट और लाठी-डंडे, बाउंसरों ने जमकर की पिटाई, वीडियो वायरल