सार

यूपी के गाजियाबाद में एक होटल में जमकर मारपीट हुई। यहां लाठी-डंडे से पिटाई के बाद कई लोग घायल हो गए। पुलिस इस मामले में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

गाजियाबाद: मसूरी स्थित द ग्रैंड होटल में कार्यक्रमों के दौरान जमकर हंगामा देखा गया। यहां बाउंसरों और स्टाफ ने लाठी-डंडों से मारपीट की। हैरान करने वाली बात है कि यहां महिलाओं ने भी लाठी और बेल्ट चलाए। पड़ताल में पता लगा कि डीजे बजाने को लेकर विवाद की शुरुआत हुई थी। इसी के बाद मारपीट में 5 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घटना को लेकर पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पड़ताल में जुटी है और मामले में 9 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

कमरों ने छिपकर लोगों ने बचाई जान

घटना को लेकर वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से कार्यक्रम स्थल जंग के मैदान में तब्दील हो गया। इस बीच कुछ महिलाएं और पुरुष जमीन पर गिरे हुए भी नजर आ रहे हैं। इस बीच कुछ लोग कमरों में छिपकर अपनी जान बचाते हैं। जहां से डंडे के दम पर उन्हें बाहर निकाला जाता है। कार्यक्रम के दौरान घंटों तक यह तांडव चलता रहा। बताया जा रहा है कि यह बैंक्वेट किसी नेता है। जहां पर शनिवार को कार्यक्रम का आयोजन हुआ था। तमाम लोग सज-धजकर यहां पहुंचे हुए ते। इसी बीच वहां पर डीजे बजाने को लेकर विवाद शुरू हो गया और लोगों ने देखते ही देखते लाठी-डंडे निकाल लिए। पीड़ित पक्ष की ओर से बताया गया कि मामले में पुलिस को तहरीर देकर शिकायत दर्ज करवाई गई है।

मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि होटल में कॉकटेल पार्टी हो रही थी। इसी बीच ज्यादा समय तक डीजे बजाने की मांग को लेकर विवाद हुआ था। मारपीट को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अभी तक मामले में 9 लोगों की गिरफ्तारी भी की जा चुकी है। पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उमेश पाल हत्याकांड: होली पर सिपाही संदीप ने गांव आने का किया था वादा, परिजन बोले- हत्यारों को मिले कड़ी सजा