वाराणसी में विदेशी महिला के द्वारा सड़क पर जमकर हंगामा किया गया। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। मंडुवाडीह में हुए हंगामे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस महिला को साथ ले गई।
Varanasi Video Viral: वाराणसी में मंडुवाडीह में बुधवार को एक विदेशी महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। महिला कभी कार की बोनट पर चढ़ जाती तो कभी हाथ में ईंट उठाकर लोगों को मारने की धमकी देने लगती। इस दौरान महिला ने वहां से गुजर रहे राहगीरों के साथ भी दुर्व्यवहार किया। महिला के द्वारा की जा रही इन हरकतों के बाद सड़क पर जाम लग गया।
विदेशी महिला जब यह सब कुछ कर रही थी तो होटल के कर्मचारियों ने उसे रोकने का प्रयास किया। हालांकि महिला ने होटल के कर्मचारियों को भी दौड़ा लिया। इसी बीच वहां से एक कार गुजरी तो महिला उसके बोनट और फिर छत पर चढ़ गई। इस बीच मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस महिला को लेकर मंडुवाडीह थाने ले गई। महिला जर्मनी की निवासी बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला मानसिक रूप से परेशान थी इसी के चलते उसने ऐसी हरकत की।