Mirzapur Accident: तेज रफ्तार ट्रेलर ने कार में मारी टक्कर, चार लोगों की मौत, शादी समारोह से लौट रहे थे घर

Published : Nov 26, 2023, 12:37 PM IST
accident news 0

सार

मिर्जापुर में शनिवार रात शादी समारोह से लौट रहे कार सवार परिवार हादसे का शिकार हो गया। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। तेज रफ्तार कार को ट्रेलर ने टक्कर मार दी थी।

मिर्जापुर। यूपी के मिर्जापुर जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां शादी समारोह से लौट रहे एक परिवार की कार सामने आ रही एक ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मरने वालों में तीन महिलाओं समेत एक बालक भी शामिल है। सभी वाराणसी में में एक शादी समारोह से लौट रहे थे। परिवार सोनभद्र जा रहा था।

वाराणसी में शादी अटेंड कर सोनभद्र लौट रहा था परिवार
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में अदलहाट क्षेत्र के सिकिया इलाके में एक पेट्रोल पंप के पास शनिवार रात एक ट्रेलर ने कार में टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए। घायलों को बीएचयू वाराणसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। कार सवार परिवार वाराणसी में एक शादी समारोह अटेंड करने के बाद वापस सोनभद्र लौट रहा था।

कार में चार महिलाएं, एक 12 वर्ष का बच्चा और दो वर्ष के मासूम के साथ एक पुरुष सवार था। यह सभी लोग वाराणसी में एक शादी समारोह में गए हुए थे। समारोह के बाद रात मे वह वापस अपने घर सोनभद्र स्थित राबर्ट्सगंज उर्मोड़ा लौट रहे थे। 

ट्रेल ने मारी कार को टक्कर
अदलहाट थाना क्षेत्र के सिकिया इलाके में अंकित हॉस्पिटल के सामने ही राबर्टसगंज की तरफ से आ रहे ट्रेलर से उनकी कार में टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और सभी लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जुट गई और पुलिस को सूचना दी गई। अदलहाट पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस के जरिए लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय रामनगर वाराणसी भेजा गया।जहां डाक्टरों ने भी को ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया। 

ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान चार की मौत
ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान शकीला बानो (56) निवासी रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र, हुस्न आरा (40) निवासी ओबरा सोनभद्र, समिता परवीन (35) निवासी उर्मोड़ा थाना रॉबर्ट्ससगंज और दिलशान बख्तियार (12) की मौत हो गई। अन्य का इलाज चल रहा है। 

पढ़ें UP के उन्नाव में 4 भाई-बहन की दर्दनाक मौत: सभी की उम्र 9 साल से कम, सदमे में पिता ने खाया जहर

एएसपी नक्सल ओपी सिंह ने बताया कि हादसे में तीन महिलाओं और एक बालक की मौत हो गई है। थाना अदलहाट पुलिस की ओर से ट्रेलर को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया गया है। कार चालक की शिकायत पर मुकदा दर्ज किया जाएगा।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ