Mirzapur Accident: तेज रफ्तार ट्रेलर ने कार में मारी टक्कर, चार लोगों की मौत, शादी समारोह से लौट रहे थे घर

मिर्जापुर में शनिवार रात शादी समारोह से लौट रहे कार सवार परिवार हादसे का शिकार हो गया। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। तेज रफ्तार कार को ट्रेलर ने टक्कर मार दी थी।

मिर्जापुर। यूपी के मिर्जापुर जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां शादी समारोह से लौट रहे एक परिवार की कार सामने आ रही एक ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मरने वालों में तीन महिलाओं समेत एक बालक भी शामिल है। सभी वाराणसी में में एक शादी समारोह से लौट रहे थे। परिवार सोनभद्र जा रहा था।

वाराणसी में शादी अटेंड कर सोनभद्र लौट रहा था परिवार
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में अदलहाट क्षेत्र के सिकिया इलाके में एक पेट्रोल पंप के पास शनिवार रात एक ट्रेलर ने कार में टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए। घायलों को बीएचयू वाराणसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। कार सवार परिवार वाराणसी में एक शादी समारोह अटेंड करने के बाद वापस सोनभद्र लौट रहा था।

Latest Videos

कार में चार महिलाएं, एक 12 वर्ष का बच्चा और दो वर्ष के मासूम के साथ एक पुरुष सवार था। यह सभी लोग वाराणसी में एक शादी समारोह में गए हुए थे। समारोह के बाद रात मे वह वापस अपने घर सोनभद्र स्थित राबर्ट्सगंज उर्मोड़ा लौट रहे थे। 

ट्रेल ने मारी कार को टक्कर
अदलहाट थाना क्षेत्र के सिकिया इलाके में अंकित हॉस्पिटल के सामने ही राबर्टसगंज की तरफ से आ रहे ट्रेलर से उनकी कार में टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और सभी लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जुट गई और पुलिस को सूचना दी गई। अदलहाट पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस के जरिए लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय रामनगर वाराणसी भेजा गया।जहां डाक्टरों ने भी को ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया। 

ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान चार की मौत
ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान शकीला बानो (56) निवासी रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र, हुस्न आरा (40) निवासी ओबरा सोनभद्र, समिता परवीन (35) निवासी उर्मोड़ा थाना रॉबर्ट्ससगंज और दिलशान बख्तियार (12) की मौत हो गई। अन्य का इलाज चल रहा है। 

पढ़ें UP के उन्नाव में 4 भाई-बहन की दर्दनाक मौत: सभी की उम्र 9 साल से कम, सदमे में पिता ने खाया जहर

एएसपी नक्सल ओपी सिंह ने बताया कि हादसे में तीन महिलाओं और एक बालक की मौत हो गई है। थाना अदलहाट पुलिस की ओर से ट्रेलर को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया गया है। कार चालक की शिकायत पर मुकदा दर्ज किया जाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
LIVE | अलविदा डॉ. मनमोहन सिंह जी | Last rites of former PM Dr. Manmohan Singh Ji | funeral
Manmohan Singh: पंचतत्व में विलीन हुए मनमोहन सिंह, नम आंखों से दी गई विदाई
रेगिस्तान में फूटा पानी का सैलाब, समां गई मशीन और खाली कराए गए कई मकान
केजरीवाल ने चेताया, कहा- सब कुछ हो जाएगा बंद #Shorts