जो काम योगी-मोदी इतने सालों में नहीं कर पाया वह पौवा पीकर ड्राइवर कर कर दिखाया...देखें कमाल का Video

कानपुर वाले अनु अवस्थी का भी बीजेपी के एक कार्यक्रम का वीडियो इस समय खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक शराबी ड्राइवर की मजेदार कहानी बताते हुए वह कहते हैं कि जो काम योगी-मोदी 15 साल में नहीं कर पाए, उसने कर दिखाया।

Funny Video on Jai Shri Ram slogan: अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां अंतिम चरण में है। पूरे देश में राममय माहौल बनाने के लिए बीजेपी और आरएसएस के अलावा अन्य संगठन लगे हुए हैं। जयश्रीराम का नारा हर ओर गुंजायमान है। उधर, जय श्रीराम को लेकर तमाम फनी वीडियोज भी सामने आ रहे हैं। कानपुर वाले अनु अवस्थी का भी बीजेपी के एक कार्यक्रम का वीडियो इस समय खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक शराबी ड्राइवर की मजेदार कहानी बताते हुए वह कहते हैं कि जो काम योगी-मोदी 15 साल में नहीं कर पाए, उसने कर दिखाया।

 

Latest Videos

 

क्या है वीडियो में?

कानपुर के मशहूर कामेडियन अन्नू अवस्थी का एक वीडियो किसी कथित बीजेपी के कार्यक्रम का वायरल है। वीडियो में वह अपनी एक बस यात्रा का वाकया सुना रहे हैं। बताया कि कानपुर से नैनीताल के लिए वह बस से जा रहे थे। कानपुर से बस चली तो सुबह वह काठगोदाम पहुंचे। यहां ड्राइवर ने कहा कि एक घंटे के लिए हम बस रोक रहे हैं जिसे चाय वगैरह पीनी हो वह ले सकता है। उसने कहा किक जिसको हाथ मुंह धोना है धो लो एक घंटे बाद चढ़ाई चालू करेंगे।

अन्नु अवस्थी ने कहा: हम लोगों ने चाय-वाय पीया, हाथ मुंह धोया। उतनी देर में उसने दारू पीया। एक पउवा मारि आया उ ड्राइवर। हमने कहा तुम दारू पी आए हो और हम लोगन को चाय पिलवाया। हम दिल्ली में रहिते हैं। चाय हमारे मकान से बीस मकान आगे मिलती है और दारू बिल्कुल बगले में मिलती है। तो टाइम खराब करे से का फायदा। उसके बाद उसने बस में सबको बैठाया। नैनीताल की खड़ी चढ़ाई। उसने फर्स्ट गेयर लगाया और 50 की स्पीड से गाड़ी चढ़ाई। अब जहां रोड पर लोग दस और बीस की स्पीड से चलाते हैं वह 80 की स्पीड से चला रहा है और उसी जोर मोड़ रहा। और हर मोड़ पर चिल्लाता था जयश्रीराम। फिर आगे चढ़ा, फिर मोड़ आया। फिर चिल्लाया जय श्रीराम। अब मिर्जा फैमिली बगल में बैठी थी। इरफान भाई थे, जब्बार भाई थे, मिर्जा जी थे, मिर्जा की अम्मा थी, मिर्जा की बीबी थी। हमने उनकी तरफ देखा, मिर्जा की अम्मा ने हमको बुलाया। मिर्जा की अम्मा ने कहा-भईया यह जहां 20 की स्पीड में चलनी चाहिए वहां 80 पर चला रहा है। और हर मोड़ पर जय श्रीराम बोल रहा। मान लो गाड़ी पलट गई तो जय श्रीराम तो तुम लोगन को बचा लेंगे। और उनको जे पता चलिहे कि ये मिर्जा की अम्मा है, ये शकील भाई हैं...ये खलील भाई हैं...तो हम लोगन का का होई? हमने कहा कि देखो ड्राइवर जो है जात का अवस्थी है, अब उ अल्लाह ओ अकबर तो चिल्लाई ना। चिल्लाएगा तो वह जय श्रीराम। तभी फिर एक मोड़ आ गया। फिर बड़ी जोर से दौड़ाई गाड़ी और जयश्रीराम चिल्लाया। इस बार हमने देखा बस से दस लोग चिल्ला रहे। पलटकर देखा तो मिर्जा की अम्मा भी जय श्रीराम बोल रही हैं। मिर्जा के बप्पा भी जयश्रीराम बोल रहे हैं, शकील भाई भी जय श्रीराम बोल रहे...हमको इतनी खुशी हुई कि हमने कहा जो काम योगी-मोदी इन लोगन से 10 साल में कराना चाहिते थे, वह हमारा ड्राइवर एक पउवा लगाकर करा दिया।

यह भी पढ़ें:

भगवान श्रीराम की अनोखी भक्त ममता, दो इंच की पत्तियों पर उकेर दी रामलला की जीवनी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts