यूपी: गदर 2 देखने पहुंचे 32 वर्षीय व्यक्ति की दिल का दौरा पड़ने से मौत, वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से एक हैरान करने वाला मामला वायरल हुआ है। यहां फन मॉल में गदर-2 फिल्म देखने गए 32 वर्षीय शख्स अक्षत तिवारी की हार्ट अटैक(कॉर्डियक अरेस्ट) से मौत हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

Contributor Asianet | Published : Aug 28, 2023 6:48 AM IST / Updated: Aug 28 2023, 12:22 PM IST

लखीमपुर खीरी. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से एक हैरान करने वाला मामला वायरल हुआ है। यहां फन मॉल में गदर-2 फिल्म देखने गए 32 वर्षीय शख्स अक्षत तिवारी की हार्ट अटैक(कॉर्डियक अरेस्ट) से मौत हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

Lakhimpur Kheri Latest News: गदर 2 के दौरान दर्शक का कार्डियक अरेस्ट से निधन

यह मामला शनिवार शाम की है। अक्षत तिवारी महेवागंज में रजत मेडिकल स्टोर के नाम से दुकान चलाते थे। वे सदर कोतवाली के फन मॉल में गदर 2 देखने गए थे। इसी दौरान किसी से फोन पर बात करते हुए अचानक वे लड़खड़ाने लगे। इससे पहले कि वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते, वे जमीन पर गिर पड़े। हालांकि उन्होंने भी संभलने की कोशिश की, पर नाकाम रहे। जमीन पर गिरते ही कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई। इस घटना से वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया। रजत तिवारी सदर कोतवाली क्षेत्र के द्वारकापुरी मोहल्ले में रहते थे।

लखीमपुर खीरी गदर 2 हादसा, 32 वर्षीय अक्षत तिवारी की हार्ट अटैक से मौत

पुलिस के मुताबिक अक्षत तिवारी शनिवार शाम 8 बजे का शो देखने फन मॉल पहुंचे थे। सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें दिखाई दे रहा है कि वो कैसे फोन पर बात करते हुए अचानक से लड़खड़ाने लगे और नीचे गिर गए। वहां मौजूद लोगों की मदद से उन्हें तत्‍काल अस्‍पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्‍टरों ने मृत घोषित कर दिया। डॉक्‍टरों ने चेकअप के बाद बताया कि युवक को हार्ट अटैक आया था। डॉक्टरों के मुताबिक, कोरोनाकाल के बाद कम उम्र के लोगों में कार्डियक अरेस्ट के मामले बढ़ते जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें

Madurai Train Fire: बेटी के आगे रो पड़ा शख्स-'माफ कर दो, तुम्हारी मां को नहीं बचा सका'

मथुरा-वृंदावन के बंदरों में इंसानों ने फैलाई बीमारी, अब उल्टा खतरा, चौंकाने वाली रिसर्च

 

Share this article
click me!