मथुरा-वृंदावन के बंदरों में इंसानों ने फैलाई बीमारी, अब उल्टा खतरा, चौंकाने वाली रिसर्च

Published : Aug 28, 2023, 09:25 AM IST
terror of the monkeys in Mathura Vrindavan

सार

उत्तर प्रदेश के मथुरा-वृंदावन में बहुतायत में बंदर धमा-चौकड़ी मचाते देखे जा सकते हैं। अब इंसानों की जिंदगी के लिए भी खतरा बन सकते हैं। एक रिसर्च में पता चला है कि यहां के बंदरों में टीबी(Tuberculosis) बीमारी पनप रही है।

मथुरा. उत्तर प्रदेश के मथुरा-वृंदावन में बहुतायत में बंदर धमा-चौकड़ी मचाते देखे जा सकते हैं। अभी तक ये बंदर लोगों के सामान छीनकर भागने के लिए कुख्यात रहे हैं, मगर अब इंसानों की जिंदगी के लिए भी खतरा बन सकते हैं। एक रिसर्च में पता चला है कि यहां के बंदरों में टीबी(Tuberculosis) बीमारी पनप रही है।

मथुरा-वृंदावन में बंदरों का आंतक और आईवीआरआई की स्पेशल रिपोर्ट

यूपी के बरेली में इज्जतनगर स्थित इंडियन वेटेरिनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट(IVRI) की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि वृंदावन के बंदरों में टीबी की बीमारी फैल रही है। फेफड़ों में संक्रमण होने की वजह से इनका बर्ताव खूंखार हो रहा है। इसकी वजह उन्हें पर्याप्त खाना नहीं मिलना भी माना जा रहा है।

रिसर्च में दावा किया गया कि वृंदावन के बंदरों में टीबी से ग्रसित लोगों द्वारा फेंके गए खाए फल-खाने और दूषित भोजन से ये बीमारी हो रही है। बंदर ये चीजें खाकर टीबी से ग्रसित हो रहे हैं।

पिछले दिनों वृंदावन के बंदरों के हेल्थ चेकअप के लिए आईवीआरई की एक टीम आई थी। इसमें करीब 100 बंदरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कुछ मरे मिले बंदरों का पोस्टमार्टम भी हुआ। इसी जांच में सामने आया कि वृंदावन के बंदर टीबी से ग्रसित हो रहे हैं।

वृंदावन में बंदरों का आतंक: क्या है रिवर्स जूनोसिस

IVRI के वैज्ञानिकों के अनुसार, बंदरों में होने वाली टीबी की बीमारी को रिवर्स जूनोसिस के नाम से जाना जाता है। यानी जो बीमारी जानवरों से इंसानों में फैलती है, उसे जूनोसिस कहा जाता है। वहीं, जब कोई बीमारी इंसान से जानवरों में फैलती है, तो उसे रिवर्स जूनोसिस कहते हैं।

वृंदावन के बंदरों पर IVRI की रिसर्च

15 अगस्त को वृंदावन के श्री बांकेबिहारी मंदिर के पास बंदरों ने एक जर्जर मकान के छज्जे पर उछलकूद करके उसे गिरा दिया था। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई थी। यह घटना बंदरों के गुस्से को दिखाती है। नगर निगम और वन विभाग लगातार बंदरों को लेकर अपने-अपने स्तर पर कोशिश कर रहा है। नगर निगम उन्हें पकड़कर जंगलों में छोड़ने की प्लानिंग में लगा है, जबकि वन विभाग बंदरों को टीबी से बचाने की तैयारी में है।

यह भी पढ़ें

बेटे के 'कांड' ने मेरठ के पूर्व MP शाहिद अखलाक की मिट्टी पलीत कराई

बांग्लादेशी भाभी सोनिया अख्तर का चैलेंज-सौरभ तिवारी को लेकर ही जाएंगे

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

वाराणसी में हाई अलर्ट? कई थानों की पुलिस तैनात, लेकन इस बार वजह BHU नहीं
UP में डबल मर्डर: गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए बुआ और मां को मार डाला