Traffic Diversion In Lucknow Ganesh Chaturthi: लखनऊ में गणेश चतुर्थी के अवसर पर दस दिन तक डायवर्जन लागू रहेगा। प्रमुख मार्गों पर बसें और वाहन नए रूट से गुजरेंगे। प्रशासन ने लोगों से सावधानीपूर्वक यात्रा करने और ट्रैफिक अपडेट फॉलो करने की अपील की है।
Lucknow Ganesh Chaturthi Traffic Diversion: गणेश चतुर्थी के मौके पर राजधानी लखनऊ में बुधवार से अगले दस दिनों तक यातायात की व्यवस्था बदली रहेगी। पुलिस प्रशासन ने भीड़-भाड़ और सुरक्षा को देखते हुए नए रूट प्लान जारी किए हैं। यह व्यवस्था हर दिन सुबह 10 बजे से लेकर कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगी।
अयोध्या मार्ग और गोमतीनगर से आने वाले वाहन
अयोध्या मार्ग व गोमतीनगर की ओर से आने वाली बसें कमता तिराहे से विजयीपुर अंडरपास चौराहा, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, समतामूलक चौराहा, गांधी सेतु (1090) चौराहा, पीएनटी बालू अड्डा, संकल्प वाटिका तिराहा, चिरैयाझील तिराहा, सीडीआरआई तिराहा होते हुए कैसरबाग आ-जा सकेंगी।
सीतापुर रोड से आने वाली बसें मड़ियांव, पक्का पुल चौराहा, डालीगंज पुल चौराहा, सीडीआरआई तिराहा होते हुए कैसरबाग जा सकेंगी। वापसी में यह वाहन बलरामपुर ढाल, शहीद स्मारक होकर निकलेंगे।
चौक/डालीगंज पुल की ओर से आने वाला यातायात
चौक/डालीगंज पुल से आने वाला यातायात क्लार्क अवध तिराहा से सीधे सुभाष चौराहे नहीं जाएगा।
यह मार्ग चिरैया झील तिराहा होकर जाएगा।
डालीगंज पुल से आने वाला यातायात
इक्का तांगा स्टैंड चौराहे से आने वाला यातायात नदवा कॉलेज की ओर नहीं जा सकेगा।
इसे गोमती पुल पार कर या उमराव सिंह धर्मशाला होकर डायवर्ट किया जाएगा।
टेलीफोन एक्सचेंज और मकबरा रोड का ट्रैफिक
टेलीफोन एक्सचेंज चौराहे से मकबरा रोड की ओर जाने वाला यातायात चौक की ओर नहीं जाएगा।
यह मार्ग क्लार्क अवध तिराहा होकर जाएगा।
निरालानगर और आईटी चौराहा रूट
निरालानगर से आने वाला यातायात आईटी चौराहे से लविवि मार्ग होकर सुभाष चौराहे नहीं जा सकेगा।
यह आईटी चौराहे से समथर पेट्रोल पंप होते हुए निशातगंज/डालीगंज पुल से डायवर्ट किया जाएगा।
कैसरबाग और क्लार्क अवध तिराहा से आने वाला ट्रैफिक
कैसरबाग/सीडीआरआई और क्लार्क अवध तिराहे से आने वाला यातायात सुभाष चौराहे की ओर नहीं जाएगा।
इसे कृष्णा मेडिकल सेंटर होते हुए चिरैया झील तिराहे की ओर भेजा जाएगा।
गंज चौराहा से आने वाला यातायात
गंज चौराहा से आने वाले वाहन सुभाष चौराहा से आईटी चौराहे की ओर नहीं जाएंगे।
इन्हें चिरैया झील तिराहा होकर भेजा जाएगा।
हनुमान सेतु और नदवा बंधा तिराहा का ट्रैफिक
हनुमान सेतु नदवा बंधा तिराहा से झूलेलाल पार्क की ओर वाहन नहीं जाएंगे।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।