
Ganga Expressway: उत्तर प्रदेश का गंगा एक्सप्रेसवे अब सिर्फ तेज़ रफ्तार गाड़ियों का रास्ता नहीं, बल्कि देश की सुरक्षा का अभेद कवच भी बनने जा रहा है। शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेसवे पर बनी 3.5 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी शुक्रवार को इतिहास रचने वाली है, जब भारतीय वायुसेना अपने सबसे अत्याधुनिक फाइटर जेट्स के साथ यहां ट्रायल करेगी। यह सिर्फ एक ट्रायल नहीं, बल्कि आने वाले कल की तैयारी है, जहां एक्सप्रेसवे युद्धकाल में रनवे का काम करेगा।
इस ऐतिहासिक एयर शो में वायुसेना की ताकत के कई प्रतीक जैसे राफेल, मिराज और जगुआर जैसे लड़ाकू विमान टेकऑफ और लैंडिंग की शक्ति का प्रदर्शन करेंगे। यह पहली बार होगा जब कोई एक्सप्रेसवे युद्ध या आपदा की स्थिति में एयरफोर्स के विकल्प के रूप में खुद को साबित करेगा।
27 अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद इस हवाई पट्टी का निरीक्षण कर चुके हैं। उन्होंने इसे उत्तर प्रदेश की सुरक्षा और अधोसंरचना विकास में मील का पत्थर बताया था। यह पट्टी देश की पहली ऐसी जगह होगी, जहां वायुसेना के विमान दिन और रात,दोनों समय सुरक्षित रूप से अभ्यास और लैंडिंग कर सकेंगे।
हवाई पट्टी की दोनों ओर करीब 250 हाईटेक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि सुरक्षा में कोई चूक न हो। एयरफोर्स और यूपीडा की टीम इस एयर शो के संचालन में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। बरेली एयरफोर्स स्टेशन से उड़ान भरकर फाइटर जेट्स यहां लैंड करेंगे।
जिला प्रशासन के अनुसार, यह एयर शो दिन में भी होगा और रात में भी, ताकि नाइट लैंडिंग की क्षमता की भी पूरी जांच हो सके। इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने के लिए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, सहकारिता राज्य मंत्री जेपीएस राठौर समेत कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी और वायुसेना कर्मी मौके पर मौजूद रहेंगे।
यह भी पढ़ें: Ganga Expressway: भारत का सीक्रेट मिलिट्री बेस- योगी सरकार की चौंकाने वाली तैयारी
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।