
लखनऊ. up weather today : देशभर में इस वक्त भीषण गर्मी से लोगों का हाल-बेहाल है। कई शहरों में तापमान 45 डिग्री पार जा चुका है। इस बीच उत्तर प्रदेश में मौसम ने अलग ही करबट ली है। मौसम विभाग ने यूपी के 61 जिलों में आज बारिश होने की संभावना जताई है। साथ ही 40 से 50 किमी प्रति घंटे की स्पीड से हवा भी चल सकती है। वहीं लोगों को बिजली गिरने की भी चेतावनी है।
दरअसल, यूपी के कई जिलों में भीषण गर्मी के साथ बारिश का दौर भी जारी है। एक दिन पहले गुरुवार को गोरखपुर और बस्ती में तेज हवा के साथ पानी भी बरसा है। इतना ही नहीं ओले भी गिरे। 10 मिनट तक ओले गिरने से सड़क पर ओले की सफेद चादर बिछ गई। आज भी कई इलाकों में ओले गिरने की आशंका जताई है। वहीं अचानक मौसम बिगड़ने और बिजली गिरने से बस्ती के वाल्टरगंज इलाके में पति-पत्नी की मौत हो गई।
मौसम विभाग ने लोगों को चेतावनी दी है कि तेज रफ्तार से हवाएं चलने के दौरान पेड़ों-कच्चे मकान, टीन शेड से दूर रहें। बिजली के खंभों से दूर रहें, और खुले में न निकलें नहीं तो हादसा हो सकता है। वहीं किसानों के लिए कहा कि मौसम के इस बदलाव से फसलों को नुकसान भी पहुंच सकता है। इसके अलावा बिजली और संचार लाइने भी बाधित रहेंगी।
सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही नहीं मौसम विभाग ने आज देश के कई राज्यों में बारिशस के अलावा तेज आंधी-तूफान, बिजली का अलर्ट जारी कर रखा है। मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दक्षिण-पश्चिम राजस्थान, ओडिशा, छत्तीसगढ़, दक्षिण गंगा तटीय पश्चिम बंगाल में भी भारी बारिश की आशंका है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।