
भदोही। उत्तर प्रदेश से बेहद शर्मनाक खबर सामने आई है। यहां एक नाबालिग के साथ गैंगरेप जैसे जघन्य अपराध को अंजाम दिया गया है। नाबालिग लड़की दुकान पर कुछ सामान लेने गई थी, इस दौरान लौटते समय तीनों आरोपी उसे जबरन कमरे में उठा ले गए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। हैरान करने वाली बात ये है कि वारदात करने वाले तीनों आरोपी भी नाबालिग है। हद तो ये है कि तीनों आरोपियों गैंगरेप का वीडियो बनाकर इंटरनेट पर भी वायरल कर दिया। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
गोपीगंज के थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि घटना एक जून की है। लड़की पड़ोस में ही एक दुकान पर गई थी। तभी तीनों लड़कों ने उसे जबरन कमरे में खींच लिया और फिर उसके साथ बलात्कार किया। आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।
पहले ब्लैकमेल किया फिर वीडियो वायरल
आरोपियों ने गैंगरेप का वीडियो बना लिया था। तीनों आरोपी लड़की को बार-बार दुकान पर आने के लिए ब्लैकमेल करने लगे। वे उसे धमकी दे रहे थे कि यदि उसने उन लोगों की बात नहीं मानी तो गैंगरेप का वीडियो इंटरनेट पर वायरल कर देंगे। कई बार धमकी देने के बाद भी जब लड़की ने उनकी बात नहीं मानी तो लड़कों ने वीडियो वायरल कर दिया।
बाल सुधार गृह भेजे गए तीनों आरोपी
आरोपियों की हरकत से परेशान लड़की ने परिजनों को घटना के बारे में बताया तो वे सन्न रह गए। परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया और लड़की को मेडिकल जांच के लिए भेजा। तीनों आरोपियों को बाल सुधार गृह भेजा गया है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।