गैंगस्टर संजीव जीवा मर्डर केस: घायल बच्ची को देखने अस्पताल पहुंच योगी, दुलारा-चॉकलेट भी दी-देखें तस्वीरें
Gangster Sanjeev Jeeva Murder Case: लखनऊ कचहरी में बुधवार को गाजीपुर गांव निवासी जगदीश उर्फ आनंद की जमीनी विवाद में कोर्ट में पेशी थी। उनके साथ बेटे सौरभ के अलावा बहू नीलम और 18 महीने की पोती लक्ष्मी उर्फ लाडो भी थी।
Rajkumar Upadhyay | Published : Jun 8, 2023 8:05 AM IST / Updated: Jun 08 2023, 01:50 PM IST
जमानत के लिए वह अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। तभी कोर्ट रूम में ताबड़तोड़ फायरिंग होने लगी। जिसमें कुख्यात गैंगस्टर संजीव जीवा की मौत हो गई। उसी दरम्यान एक बच्ची और दो सिपाही भी जख्मी हो गए। बच्ची लक्ष्मी का KGMU के ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है। उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।
सीएम योगी गुरुवार को घायल बच्ची को देखने केजीएमयू के ट्राम सेंटर जहुंचे। उन्होंने डॉक्टरों से बच्ची के सेहत के बारे में जानकारी ली।
घायल बच्ची के सिर पर हाथ फेरकर दुलारा और बच्ची की मॉं को सांत्वना दी।
उन्होंने बच्ची को दुलारते हुए चाकलेट दिया और एक्स रे रिपोर्ट भी देखी। बच्ची लक्ष्मी की मां नीलम का रो रोकर बुरा हाल है। उसका कहना है कि कोर्ट रूम में बच्ची सो गई थी। उसी दौरान उसने बच्ची को जमीन पर लिटा दिया। अचानक फायरिंग के बाद बच्ची को गोद में उठा कर भागी। पर थोड़ी देर में देखा कि उसके शरीर से खून निकल रहा था।
जिस पुलिसकर्मी के पैर में गोली लगी है। सीएम योगी ने उस कांस्टेबल की भी सेहत के बारे में जानकारी ली। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, संजीव माहेश्वरी को 6 बुलेट इंजरी हुई। गोलियां पीठ के पीछे लगीं और आर-पार हो गईं।