कौन है ये राजस्थानी लड़की: जिसे एक घंटे में देखते हैं लाखों लोग, बॉलीवुड एक्ट्रेस को देती मात

सोशल मीडिया पर अपने अलग हटकर वीडियो या रील्स बनाकर स्टार बनने वाली राजस्थान की नन्नू मारवाड़ी के फैंस भी किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं। कुछ दिन पहले ही उसके इंस्टाग्राम पर एक मिलियन फॉलोअर्स हो गए। जिसकी चर्चा पूरे प्रदेश में हो रही है।

Arvind Raghuwanshi | Published : Jun 6, 2023 1:25 PM IST / Updated: Jun 06 2023, 07:05 PM IST
16

राजस्थान के मारवाड़ इलाके यानी जोधपुर जैसलमेर बाड़मेर के बारे में हमेशा लोग यही सोचते हैं कि यह इलाके आज भी पिछड़े हुए हैं। लेकिन यहां की एक लड़की सोशल मीडिया पर स्टार बन गई है। हम बात कर रहे हैं सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर नन्नू मारवाड़ी की।

26

जोधपुर की निवासी नन्नू मारवाड़ी, मूल रूप से बाड़मेर की रहने वाली है। नन्नू मारवाड़ी बीते दिनों इसलिए चर्चा में आई क्योंकि बीते दिन उसके इंस्टाग्राम पर एक मिलियन फॉलोअर्स हो गए। फेसबुक पर भी लाखों फॉलोअर्स है।

36

जब भी नन्नू अपनी कोई सोशल मीडिया हैंडल पर रील या कोई फोटो अपलोड करती है तो उस पर तुरंत ही 1 से 2 घंटे के बीच लाखों लाइक्स आ जाते हैं।

46

नन्नू आईफोन जैसी महंगी कैमरा से अपने फोटो और वीडियो क्लिक करवाती है। इसी का कारण है कि उसके फोटो और वीडियो हाई क्वालिटी के होते हैं। हालांकि इन फोटो और वीडियो में लोकेशन कोई इंडोर नही बल्कि राजस्थान के ही अलग-अलग क्षेत्र की होती है।

56

कभी कोई खेत तो कभी कोई पहाड़ी इलाका। भले ही कुछ भी हो लेकिन अब सोशल मीडिया में राजस्थान की नन्नू मारवाड़ी को अलग ही पहचान दिलवा दी है।

66

इस बारे में नन्नू मारवाड़ी बताती है कि उन्होंने तो ऐसे ही सोशल मीडिया पर अपने फोटो पर वीडियो डालना शुरू किया था। लोगों को वह पसंद आए यह बेहद खुशी की बात है। भविष्य में वह इसे और बेहतर करने का काम करेगी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos