Yogi Adityanath Birthday: सीएम योगी ने जन्मदिन पर कैसे की दिन की शुरुआत? एशिया बुक आफ रिकॉर्ड भी...तस्वीरों में देखिए

CM Yogi Adityanath 51 Birthday : उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज यानी 5 जून को 51 वर्ष के हो गए हैं। उन्हें देश भर से शुभकामना संदेश मिलने मिलने का सिलसिला जारी है। सीएम योगी ने सुबह गोरखनाथ मंदिर में रूद्राभिषेक कर दिन की शुरुआत की।

Rajkumar Upadhyay | Published : Jun 5, 2023 5:34 AM IST / Updated: Jun 05 2023, 11:20 AM IST
17

विश्व पर्यावरण दिवस' पर गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित महायोगी गुरु गोरखनाथ गो सेवा केंद्र में हरिशंकरी (बरगद, पीपल, पाकड़) पौधों का रोपण किया। 

27

इसे संयोग ही कहेंगे कि सीएम योगी आदित्यनाथ का जन्म पर्यावरण दिवस के दिन ही हुआ था। उसी तरह पर्यावरण के संरक्षण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता इस दिन को और खास बना देती है। उनका जन्म भी प्राकृतिक रूप से संपन्न देवभूमि उत्तराखंड में हुआ था। पिता आनंद सिंह विष्ट खुद वन विभाग में रेंजर के पद पर कार्यरत थे। ऐसे में पर्यावरण के प्रति सीएम योगी आदित्यनाथ का लगाव स्वाभाविक है। 

37

गोरखनाथ मंदिर में प्रातः भ्रमण के दौरान सीएम योगी ने दिग्विजयनाथ ताइक्वांडो ट्रेनिंग सेंटर गोरखपुर के बच्चों से मिले। बच्चों ने सीएम योगी को उनके जन्मदिन पर गुलाब का फूल देकर शुभकामनाएं दी। 

47

सीएम ने बच्चों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। उनके जन्मदिन की पूर्व संध्या पर वाराणसी में मॉं गंगा की विशेष महाआरती का आयोजन किया गया था। प्रदेश में जगह जगह अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

57

फिर जनता दर्शन कार्यक्रम में आए 600 से अधिक लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

67

सीएम योगी ने फरियादियों के साथ आए बच्चों को टॉफी दी। सीएम योगी आदित्यनाथ के 51वें जन्मदिन पर उनके जीवन पर आधारित पुस्तक 'अजय टू योगी आदित्यनाथ' का विमोचन भी किया जाएगा। 

77

राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी स्थित एक स्कूल में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद इस पुस्तक का विमोचन करेंगे। इस पुस्तक को 20 जिलों के 51 स्कूलों के बच्चों की उपस्थिति में रिलीज किया जाएगा। इतने लोग एक साथ पहली बार किसी पुस्तक का विमोचन करेंगे। यह करके एशिया बुक आफ रिकार्ड भी कायम ​किया जाएगा।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos