UPSC exam 2022 में 56वीं रैंक लाने वाले अर्नव मिश्रा की तैयारियों में काम आया 'श्रीमद्भगवद्गीता' का ज्ञान, ऐसे मिली '56 इंच की खुशी'

Published : May 29, 2023, 07:47 AM ISTUpdated : May 29, 2023, 10:49 AM IST

यूपीएससी परीक्षा 2022 में ऑल इंडिया रैंक 56 हासिल करने वाले अर्णव मिश्रा की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल है। उन्होंने खुद को एकाग्रचित्त करने के लिए श्रीमद्भगवद्गीता गीता की शरण ली।

PREV
16

रायबरेली. यह तस्वीर यूपीएससी एग्जाम में 56वीं रैंक लाने वाले अर्नव मिश्रा की है। कॉर्पोरेट नौकरी छोड़ने और सिविल सर्विसेस में अपना करियर बनाने के लिए सोशल सर्किल कम करने के बाद अर्नव ने श्रीमद्भगवद्गीता गीता की शरण ली थी। धर्म और अध्यात्म के जरिये उन्होंने खुद को काम्पटीटिव एग्जाम के लिए एकाग्रचित्त(concentrate) किया और रिजल्ट सबके सामने है।

26

यूपीएससी परीक्षा 2022 में ऑल इंडिया रैंक 56 हासिल करने वाले अर्णव मिश्रा की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल है। पिछले दिनों @VivekanandUPPSS नामक ट्वीटर यूजर ने इनके बारे में लिखा था-56 इंच सीना वाली खुशी।

36

अर्नव उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के रहने वाले हैं। इनकी बड़ी बहन आईएफएस अफसर हैं, जबकि जीजाजी आईएएस अधिकारी। अर्नव के पिता वकील हैं। मां नीता मिश्रा टीचर हैं।

46

अर्नव ने पिछले दिनों एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें कुछ समय के लिए भरोसा ही नहीं हुआ था। उनके अनुसार UPSC एग्जाम पास करना तमाम युवाओं का सपना होता है।

56

रोज 8-10 घंटे पढ़ने वाले अर्नव ने खुद को कंट्रोल करने अध्यात्म पर जोर दिया। श्रीमद्भगवद्गीता गीता पढ़ी और उसे अपने जीवन में उतारा।

यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र के बीड में रेत माफिया का दुस्साहस: लेडी कलेक्टर को डम्पर से कुचलकर मारने की कोशिश, बॉडीगार्ड ने लगा दी जान की बाजी

66

अर्नव ने UPSC एग्जाम की तैयारियों के चलते सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी। वे वाट्सऐप यूज करते थे, लेकिन एग्जाम से संबंधित जानकारियों के एक्सचेंज के लिए। फेसबुक बहुत कम चलाते थे।

यह भी पढ़ें-बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का विरोध: पढ़िए, पुलिस के कड़े एक्शन और साक्षी मलिक की सौगंध से जुड़ीं 10 बड़ी बातें

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories