Khelo India University Games: पीएम मोदी ने किया इनॉग्रेशन, कहा-पहले खेलों में होते थे घोटाले, अब नया माहौल-देखें तस्वीरें

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में गुरुवार की शाम को खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की शुरुआत हुई। पीएम मोदी ने वर्चुअली इनॉग्रेशन करते हुए गेम्स में शामिल होने वाले सभी लोगों को बधाई दी और कहा कि यूपी आज खेलो इंडिया का संगम बना है। 

Rajkumar Upadhyay | Published : May 25, 2023 5:32 PM IST / Updated: May 25 2023, 11:07 PM IST
110

पीएम मोदी ने कहा कि इसमें शामिल होने के लिए आज अलग-अलग राज्यों से लोग यूपी आए हैं। कई राज्य में इसको बढ़ावा नहीं दिया जा रहा था। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धाओं के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पिछले 9 सालों में भारत में खेलों का एक नया युग शुरू हुआ है। 

210

उन्‍होंने कहा कि ये नया युग विश्व में भारत को एक खेल शक्ति बनाने का ही नहीं है बल्कि ये खेलों के जरिए समाज के सशक्तिकरण का भी नया दौर है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति में स्पोर्ट्स को एक विषय के रूप में पढ़ाया जाना प्रस्तावित है। स्पोर्ट्स अब पाठ्यक्रम का हिस्सा होने जा रहा है। देश की पहली राष्ट्रीय खेल युनिवर्सिटी के निर्माण से इसे और मदद मिलेगी।

310

पीएम मोदी ने कहा कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के आयोजन से यूनिवर्सिटी में खेल के माहौल में बदलाव आएगा। ये उत्सव देश को नई ऊंचाई पर ले जाएगा। पहले देश में खेलों में घोटाले होते थे और अब खेलों को लेकर देश में नया माहौल है।

410

पूर्व की सरकारों ने सिर्फ प्रोग्राम के नाम बदले। अब खेल को नेक्सट लेवल पर लेकर जाया जा रहा है। योगी सरकार की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में खेलों के विकास को लेकर हो रहा काम बेहतरीन है। 

510

इन गेम्स का समापन वाराणसी में होगा। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स जैसे टूर्नामेंट खिलाड़ियों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान में मददगार होंगे।

610

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पहले संस्करण में 3000 खिलाड़ी आए थे। इस बार 21 गेम्स के लिए 208 युनिवर्सिटी से 4700 से ज्यादा खिलाड़ी आ रहे हैं।

710

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि खेल की गतिविधियां गांव-गांव तक पहुंची हैं। प्रदेश के हर जिले में स्टेडियम के निर्माण कार्य को तेजी से आगे बढ़ाया गया है। 

810

तीसरा खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम लखनऊ के अलावा गौतम बुद्ध नगर, गोरखपुर और पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हो रहा है। गेम की शुरुआत के पहले दिन टेनिस और रग्बी खेला गया। यह गेम इकाना और स्पोर्ट्स कालेज में खेले गए।

910

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम में विभिन्न विश्वविद्यालयों के करीबन 4 हजार से अधिक एथलीट शामिल हो रहे हैं। 

1010

प्रदेश के सभी 75 जिलों से होते हुए मशाल यात्रा ने लगभग 8948 किमी की दूरी तय की है। इस दौरान आतिशबाजी भी की गई।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos