निखत 10 फरवरी को चित्रकूट जिला जेल में अधीक्षक के कार्यालय में पकड़ी गई थीं। माना गया कि वे अकसर जेल में बंद अपने शौहर अब्बास से मिलने जाती थीं। जेल चौकी प्रभारी श्यामदेव सिंह ने कर्वी कोतवाली में विधायक अब्बास अंसारी, उनकी पत्नी निखत बानो, ड्राइवर नियाज, जेल एसपी अशोक सागर, जेलर संतोष कुमार और जगमोहन समेत कई अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया था।