लखनऊ में एकाना स्टेडियम के बाहर दिल दहलाने वाला हादसाः आंधी ने कार पर गिराया IPL का होर्डिंग, कुचलकर मर गई मां-बेटी
दिल दहलाने वाली ये तस्वीरें उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की हैं। लखनऊ के एकाना स्टेडियम के बाहर सोमवार (5 जून) को एक कार पर बिलबोर्ड गिरने से एक महिला और उसकी बेटी की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उनका ड्राइवर घायल हो गया।
Contributor Asianet | Published : Jun 6, 2023 3:53 AM IST / Updated: Jun 06 2023, 10:15 AM IST
लखनऊ. दिल दहलाने वाली ये तस्वीरें उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की हैं। लखनऊ के एकाना स्टेडियम के बाहर सोमवार(5 जून) को एक कार पर बिलबोर्ड गिरने से एक महिला और उसकी बेटी की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उनका ड्राइवर घायल हो गया। न्यूज मीडिया और सोशल मीडिया पर इस हादसे की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं। हादसा सोमवार शाम को सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ।
एकाना स्टेडियम हादसे को लेकर कहा जा रहा है कि संभवत: आंधी की वजह से बड़ा बोर्ड गिरा होगा।
गोसाईगंज के असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर (एएसपी) अमित कुमावत ने कहा कि गाजीपुर थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर कॉलोनी निवासी प्रीति जग्गी (38) और उनकी बेटी एंजल (15) स्कॉर्पियो वाहन पर एक होर्डिंग गिर गया। इससे उनकी मौत हो गई।
एसएचओ (सुशांत गोल्फ सिटी) अतुल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि दुर्घटना के समय मां और बेटी अपने ड्राइवर सरताज (28) के साथ एक मॉल जा रही थीं।
पुलिस के अनुसार, जब उनकी कार एकाना स्टेडियम के गेट नंबर दो के सामने से गुजर रही थी, तभी वहां लगा बिलबोर्ड उनकी कार पर गिर गया, जिससे दोनों की मौत हो गई।
ड्राइवर सरताज घायल है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसएचओ ने कहा कि आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
यह होर्डिंग हाल ही में एकाना क्रिकेट स्टेडियम में हुए IPL मैचों से संबंधित था। यह स्टेडियम 2018 में चर्चा में आया था, जब यहां पहला इंटरनेशनल मैच खेला गया था।