Agra Shocking Murder: पूरे मोहल्ले में पागलों की तरह ढूंढ़ती रही मां, रजाई में लिपटी अलमारी में रखी थी 9 साल की बेटी की लाश

उत्तर प्रदेश के आगरा में किरायेदार ने पड़ोसी किरायेदार की 9 साल की बच्ची की हत्या कर दी। उसने बच्ची का शव अलमारी में छुपा दिया था। कहा जा रहा है कि आरोपी चोरी की नीयत से घर में घुसा था और शायद बच्ची ने उसे देख लिया था। 

Contributor Asianet | Published : Jun 7, 2023 2:06 AM IST / Updated: Jun 08 2023, 02:15 PM IST
15

आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा में किरायेदार ने पड़ोसी किरायेदार की 9 साल की बच्ची की हत्या कर दी। उसने बच्ची का शव अलमारी में छुपा दिया था। कहा जा रहा है कि आरोपी चोरी की नीयत से घर में घुसा था और शायद बच्ची ने उसे देख लिया था। परिजनों ने बच्ची के साथ रेप होने की भी आरोप लगाया है। मामला आगरा के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के बीधा नगर का है। बच्ची 5 जून से मिसिंग थी। पुलिस को घटनास्थल पर ब्लड के सैम्पल मिले। बच्ची की बॉडी पर चोट के निशान भी थे।

25

DCP आगरा सिटी विकास कुमार ने बताया कि आरोपी सनी पुलिस की नजरों बचाने खुद भी बच्ची को खोज रहा था। हालांकि पुलिस को शक हुआ। पूछताछ में उसने जुर्म कबूल किया। लड़की का शव अलमारी के भीतर गद्दे में लिपटा हुआ मिला। युवक ने बताया कि वो चोरी करने के लिए घर में घुसा था और बच्ची सामने आ गई।

35

पुलिस के अनुसार, बच्ची की हत्या गला दबाकर की गई थी। बच्ची के पिता पिछले 10 साल से जगदीशपुरा इलाके में रह रहे हैं। बाजू में ही आरोपी रहता है। बच्ची की मां घरों में झाड़ू-पोंछा करती है, जबकि पिता मजदूरी। जब दोनों काम पर गए थे, तभी यह क्राइम हुआ।

45

परिजनों के घर लौटने पर जब बच्ची नहीं मिली, तो आरोपी किरायेदार सनी से उसके बारे में पूछा गया। उसने कहा कि वो बाजार गई है।

यह भी पढ़ें-लखनऊ में एकाना स्टेडियम के बाहर दिल दहलाने वाला हादसाः आंधी ने कार पर गिराया IPL का होर्डिंग, कुचलकर मर गई मां-बेटी

55

पुलिस ने इन्वेस्टिगेशन के दौरान वहां लगे CCTV कैमरे खंगाले। इसमें बच्ची कहीं नजर नहीं आई, तब पुलिस को सनी पर शक हुआ।

यह भी पढ़ें-कांकेर के एडॉप्शन सेंटर में बच्चियों के साथ चौंकाने वाला कांड, CCTV बंद करके रात को घुसता था लेडी मैनेजर का बॉयफ्रेंड

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos