हाईकोर्ट ने राज्य सरकार की अपील को स्वीकार कर लिया है। यही नहीं, अफज़ाल अंसारी की सजा को चुनौती देने वाली अपील की भी सुनवाई कोर्ट इसी के साथ करेगा। 13 मई को दोनों मामलों की सुनवाई की जाएगी।
Gazipur Lok Sabha: गाजीपुर के सांसद और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अफज़ाल अंसारी की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। अफज़ाल अंसारी की प्रत्याशिता पर भी खतरा मंडराने लगा है। दरअसल, यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अफज़ाल अंसारी की सजा को बढ़ाने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपील दाखिल की है। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार की अपील को स्वीकार कर लिया है। यही नहीं, अफज़ाल अंसारी की सजा को चुनौती देने वाली अपील की भी सुनवाई कोर्ट इसी के साथ करेगा। 13 मई को दोनों मामलों की सुनवाई की जाएगी।
क्या है पूरा मामला?
यूपी का चर्चित कृष्णानंद राय हत्याकांड के बाद अफज़ाल अंसारी के खिलाफ गैंगेस्टर का मामला दर्ज किया गया था। गाजीपुर के निवर्तमान सांसद अफज़ाल अंसारी, बाहुबली पूर्व विधायक रहे मोख्तार अंसारी के भाई हैं। अफज़ाल अंसारी को इस मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट ने चार साल की सजा सुनाई थी। इस सजा के खिलाफ अफज़ाल अंसारी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। सुप्रीम कोर्ट ने गाजीपुर के स्पेशल कोर्ट का फैसला स्टे कर दिया। एमपी-एमएलए कोर्ट के फैसले पर रोक लगाते हुए सर्वोच्च न्यायालय ने अफज़ाल अंसारी के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट को सुनवाई का निर्देश दिया। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अफज़ाल अंसारी की संसदीय सदस्यता बहाल हो गई। सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट इस मामले में 30 जून 2024 तक फैसला दे कि गाजीपुर एमपी-एमएलए कोर्ट ने अफज़ाल अंसारी को जो 4 साल की सजा सुनाई है वह सही है या नहीं।
राज्य सरकार भी पहुंची हाईकोर्ट
उधर, यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अफज़ाल अंसारी के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। राज्य सरकार ने हाईकोर्ट में अपील दाखिल कर गाजीपुर के सांसद अफज़ाल अंसारी की चार साल की सजा को बढ़ाने की मांग की है। राज्य सरकार ने कहा कि अंसारी को कम से कम दस साल की सजा मिलनी चाहिए।
हाईकोर्ट दोनों मामलों की करेगा सुनवाई
अब राज्य सरकार और अफज़ाल अंसारी की याचिकाओं पर हाईकोर्ट ने एक साथ सुनवाई करने का फैसला किया है। 13 मई को इस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी।
गाजीपुर से लोकसभा प्रत्याशी हैं अफज़ाल अंसारी
अफज़ाल अंसारी, गाजीपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं। 2019 का लोकसभा चुनाव जम्मू-कश्मीर के वर्तमान उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को हराकर अफज़ाल अंसारी सांसद बने थे। इस बार समाजवादी पार्टी ने अफज़ाल अंसारी पर फिर दांव लगाया है। हालांकि, 30 जून 2024 तक उन पर फैसला आना है। अगर कोर्ट ने उनकी सजा को सही करार दिया तो उनकी प्रत्याशिता खतरे में पड़ सकती है। ऐसे में माना जा रहा है कि अफज़ाल अंसारी की बेटी नुसरत चुनाव लड़ेगी।
यह भी पढ़ें:
अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट 7 मई को करेगा सुनवाई