रामलला प्राण प्रतिष्ठा में प्रसाद के साथ गीताप्रेस की पुस्तकें, 100 बुक स्टैक-अयोध्या दर्शन की 10 हजार प्रतियां भी

Published : Dec 29, 2023, 04:34 PM ISTUpdated : Dec 29, 2023, 04:35 PM IST
Geeta Press books will be given along with Prasad in ayodhya Ramlala Pran Pratishtha

सार

अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल श्रद्धालुओं को श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से दिए जाने वाले प्रसाद में पुस्तके भी शामिल होंगी। गीता प्रेस खास मेहमानों के लिए 100 बुक स्टैक तैयार कर रहा है।

गोरखपुर। अयोध्या में श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने वाले पीएम, राष्ट्रपति, सीएम व अन्य प्रमुख ​हस्तियों को प्रसाद में गीताप्रेस का 'अयोध्या दर्शन' मिलेगा। गीताप्रेस ने पुस्तकों के जरिए श्रीराम जन्मभूमि से समग्र रूप से परिचय कराने की पहल की है। भेंट की जाने वाली पुस्तकों में अयोध्या के इतिहास के साथ प्रमुख मंदिरों, तीर्थों का सांस्कृतिक महत्व होगा।

गीता प्रेस की विशेष तैयारी, अयोध्या भेजेगा ये पुस्तकें

अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल श्रद्धालुओं को श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से दिए जाने वाले प्रसाद में पुस्तके भी शामिल होंगी। गीता प्रेस खास मेहमानों के लिए 100 बुक स्टैक तैयार कर रहा है। उनमें अयोध्या दर्शन, अयोध्या महात्म्य, कल्याण पत्रिका का श्रीरामांक व गीताप्रेस की डायरी गीता दैनंदिनी भी होगी। अयोध्या दर्शन की दस हजार प्रतियां भी भेजी जाएंगी। समारोह के लिए श्रीरामांक की तीन हजार प्रतियां भी प्रकाशित हो रही हैं। यह साल 1972 में छपे कल्याण के विशेषांक का ही संस्करण होगा।

गीता प्रेस के ट्रस्टी देवी दयाल को भी आमंत्रण

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से गीताप्रेस को भी आमंत्रण पत्र मिला है। ट्रस्टी देवीदयाल अग्रवाल के नाम से पत्र भेजा गया है। वह समारोह में रामलला के विग्रह का उद्घाटन देखेंगे। देवी दयाल अग्रवाल कहते हैं कि वर्षो के इंतजार के बाद वह दिन आया है, जिसकी सनातनियों को प्रतीक्षा थी। इस मौके पर गीताप्रेस अयोध्या दर्शन व अन्य कई पुस्तको उपलब्ध कराएगा। अयोध्या दर्शन पुस्तक की दस हजार प्रतियां बांटने के लिए भेजी जाएंगी।

छपाई के बाद ट्रस्ट को भेजी जाएंगी पुस्तकें

गीताप्रेस के प्रबंधक डॉ. लालमणि तिवारी कहते हैं कि पुस्तकें पर्याप्त संख्या में हैं। विशिष्ट अतिथियों के लिए पुस्तकें की अलग अरेंजमेंट कर दिया गया है। श्रीरामांक की छपाई का कार्य चल रहा है। छपाई के बाद बुक स्टैक तैयार कर ट्रस्ट को भेजा जाएगा।

ये भी पढें-नेपाल की पवित्र नदियों के जल से होगा रामलला का अभिषेक, गोरखनाथ मंदिर पहुंची कलश यात्रा 

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ढोल-नगाड़ों और जयघोष के बीच पंकज चौधरी को मिली UP भाजपा की कमान, 2027 चुनाव की रणनीति तय
बिहार चुनाव में जीत के बाद यूपी पर चिराग पासवान की नजर, 2027 चुनाव का ऐलान