Ghaziabad Dog Bite:अब्बू की गोद में तड़प-तड़पकर मर गया मासूम, अगर कुत्ता काटे तो तुरंत करें ऐसा

Published : Sep 06, 2023, 04:05 PM ISTUpdated : Sep 06, 2023, 04:10 PM IST
Ghaziabad News Rabies Dog

सार

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां रेबीज इन्फेक्शन फैलने से 14 साल के बच्चे की पिता की गोद में तड़प-तड़पकर मौत हो गई। बच्चे को करीब डेढ़ महीने पहले कुत्ते ने काटा था।

गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां रेबीज इन्फेक्शन फैलने से 14 साल के बच्चे की पिता की गोद में तड़प-तड़पकर मौत हो गई। बच्चे को करीब डेढ़ महीने पहले कुत्ते ने काटा था, मगर उसने डांट के डर से घर पर यह बात छुपाए रखी।

यूपी के गाजियाबाद में Dog Bite, Rabies Dog, 12 पॉइंट्स में पढ़िए रौंगटे खड़े करने वाली घटना

1.यूपी के गाजियाबाद में 14 साल के बच्चे की कुत्ते के काटने के बाद रेबीज फैलने से तड़प-तड़पकर मौत के मामले ने सबको झकझोर दिया है।

2.घटना विजयनगर थाना क्षेत्र की चरण सिंह कॉलोनी में हुई। यहां रहने वाले याकूब मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार को पाल रहे हैं। उनका बेटा शाहवेज आठवीं क्लास का छात्र था, जो एक सितंबर को अचानक अजीबो-गरीब हरकतें करने लगा था।

3. शाहवेज पानी देखकर डरने लगा था। उसने खाना-पीना छोड़ दिया था। इसके साथ ही वो कुत्ते के भौंकने जैसी आवाजें निकालने लगा था। यह संकेत रेबीज के थे।

4. बच्चे की हालत देखकर परिजन डर गए। वे फौरन उसे डॉक्टर के पास ले गए। मालूम चला कि उसे किसी कुत्ते ने काटा था और इन्फेक्शन पूरे शरीर में फैल गया था।

5. मालूम चला कि बच्चे को करीब डेढ़ महीने पहले कुत्ते ने काटा था, लेकिन डांट पड़ने के डर से उसने घर पर इसकी जानकारी नहीं दी। इस वजह से इलाज के अभाव में इन्फेक्शन फैल गया।

6.मामला सामने आने पर परिवारवाले बच्चे को एम्बुलेंस से दिल्ली के जीटीबी और एम्स जैसे अस्पताल लेकर गए। लेकिन तब तक देरी हो चुकी थी।

7.परिजनों की मिन्नतों के बाद एक नर्सिंग होम ने बच्चे को भर्ती किया, मगर चार दिन चले इलाज के बाद उन्होंने भी इलाज से हाथ खड़े कर दिए।

8.बच्चे की हालत देखकर परिजन किसी की सलाह पर उसे बुलंदशहर के एक आयुर्वेद डॉक्टर के पास लेकर गए। परिजन जब उसे वहां से घर ला रहे थे, तब उसने पिता की गोद में तड़पते हुए दम तोड़ दिया।

9.बच्चे के दादा ने बताया कि उनके मोहल्ले में कई आवारा कुत्ते हैं, जिनका आतंक है। वे पहले भी कई बच्चों को काट चुके हैं।

10. शाहवेज के इलाज के लिए उसके परिजन पिछले 3 दिनों तक दिल्ली से लेकर यूपी के कई अस्पतालों में भटकते रहे, मगर इलाज नहीं मिल सका।

क्या है रेबीज-What is rabies?

रेबीज जानवरों के काटने से होने वाली जानलेवा बीमारी है। रेबीज एक वायरल संक्रमण है। रेबीज बीमार कुत्ते, बिल्ली, बंदर जैसे जानवरों के काटने या उनके खरोंचने के कारण हो सकती है। रेबीज से संक्रमित जानवर के काटने से संक्रमण फैलता है. 90 प्रतिशत मामलों में मनुष्यों में यह बीमारी कुत्ते के काटने या खरोंचने से होती है।

रेबीज के लक्षण, ट्रीटमेंट और बचाव

लक्षण- अजीब आवाजें निकालना, हवा-पानी और रोशनी से डर लगना, अंधेरे में रहना पसंद आदि।

बचाव-कुत्ते या अन्य जानवरों के काटने या खरोंचने पर तुंरत रेबीज के इंजेक्शन लगवाना चाहिए। यह इसके बचाव का एक मात्र तरीका है। पालतू जानवरों को भी एंटी रेबीज का टीका लगवाना चाहिए।

अलर्ट- जानवरों को बर्ताव में बदलाव देखकर तुरंत नगर पालिका या नगर निगम को बताएं

पहचान- कुत्ते के भौंकने की आवाज में बदलाव का मतलब वो बीमार है, मुंह से अधिक लार निकलती हो यानी लकवा जैसी स्थिति, कुत्ता पानी से भागता हो।

यह भी पढ़ें

Noida Shocking Video: स्कूली छात्रा को पटककर रौंद रहा था सांड, कुत्ते ने भौंक-भौंककर बचाई जान

मेरठ ने किया शर्मसार: मां गिड़गिड़ाती रही लोग देखकर निकलते रहे

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल