Noida Shocking Video: स्कूली छात्रा को पटककर रौंद रहा था सांड, कुत्ते ने भौंक-भौंककर बचाई जान

Published : Sep 06, 2023, 03:03 PM ISTUpdated : Sep 06, 2023, 03:10 PM IST
Noida shocking video Bull attack on school girl dog saved her life

सार

ग्रेटर नोएडा में आवारा सांड के आतंक का दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है। दनकौर कोतवाली क्षेत्र में एक सांड ने 8 साल की बच्ची पर पीछे से हमला करके उसे पटक लिया। हालांकि एक स्ट्रीट डॉग ने भौंक-भौंककर बच्ची की जान बचा ली।

ग्रेटर नोएडा. उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में आवारा सांड के आतंक का दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है। दनकौर कोतवाली क्षेत्र में एक सांड ने 8 साल की बच्ची पर पीछे से हमला करके उसे पटक लिया। गुस्सैल सांड बच्ची को रौंदे जा रहा था, तभी एक चमत्कार हुआ। वहां मौजूद एक स्ट्रीट डॉग ने भौंक-भौंककर सांड का ध्यान भटकाया। इससे बच्ची को संभलने का मौका मिला और उसकी जान बच गई।

नोएडा में सांड का स्कूली छात्रा पर अटैक, CCTV फुटेज वायरल

ग्रेटर नोएडा की दिल दहलाने वाली इस घटना का एक CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। सांड के हमले में बच्ची घायल हुई है। उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना ने लोगों को आवारा जानवरों को लेकर प्रशासन के उदासीन रवैये को लेकर आक्रोशित कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, दनकौर कोतवाली क्षेत्र के समसपुर गांव के रहने वाले ओमवीर नागर की 8 साल की भतीजी तपस्या तीसरी क्लास में पढ़ती है। बुधवार(6 सितंबर) की सुबह वो रोज की तरह घर से पैदल स्कूल के लिए निकली थी। उसे गांव के बाहर बस स्टैंड तक जाना था। इस बीच गली में एक आवारा सांड उसके पीछे से आया और उसे पटक लिया। सांड इतना गुस्सैल था कि बच्ची को पटकने के बाद उसे रौंदने लगा था। उस समय वहां कुछ अन्य स्कूली बच्चे भी थे। वे चीखकर भाग गए। हालांकि वहां मौजूद एक कुत्ता डरते हुए सांड के करीब आया और जोर-जोर से भौंकने लगा। इससे सांड का ध्यान हटा, तो बच्ची वहां से दूर हटी।

यूपी में आवारा जानवरों का आंतक

गांववालों का कहना है कि क्षेत्र में पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। कुछ महीनों से लोग सांडों के आतंक से डरे हुए हैं। सांड कई लोगों को हमला करके घायल कर चुके हैं। लोगों ने प्राधिकरण के अफसरों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें

तमिलनाडु के सलेम-कोयंबटूर NH पर ट्रक में धंसी मिनी VAN, एक ही फैमिली के 6 लोगों की मौत

Meerut Viral News: ठेले पर बेटे की लाश लेकर रोते हुए भटकती रही मां

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

इंद्रेश उपाध्याय के बाद अब एक और कथावचाक की हो रही शादी, जानें कौन?
उत्तर प्रदेश में चुनावी हलचल तेज! मतदाता पुनरीक्षण पर CM योगी की कड़ी चेतावनी