Noida Shocking Video: स्कूली छात्रा को पटककर रौंद रहा था सांड, कुत्ते ने भौंक-भौंककर बचाई जान

ग्रेटर नोएडा में आवारा सांड के आतंक का दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है। दनकौर कोतवाली क्षेत्र में एक सांड ने 8 साल की बच्ची पर पीछे से हमला करके उसे पटक लिया। हालांकि एक स्ट्रीट डॉग ने भौंक-भौंककर बच्ची की जान बचा ली।

ग्रेटर नोएडा. उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में आवारा सांड के आतंक का दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है। दनकौर कोतवाली क्षेत्र में एक सांड ने 8 साल की बच्ची पर पीछे से हमला करके उसे पटक लिया। गुस्सैल सांड बच्ची को रौंदे जा रहा था, तभी एक चमत्कार हुआ। वहां मौजूद एक स्ट्रीट डॉग ने भौंक-भौंककर सांड का ध्यान भटकाया। इससे बच्ची को संभलने का मौका मिला और उसकी जान बच गई।

नोएडा में सांड का स्कूली छात्रा पर अटैक, CCTV फुटेज वायरल

ग्रेटर नोएडा की दिल दहलाने वाली इस घटना का एक CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। सांड के हमले में बच्ची घायल हुई है। उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना ने लोगों को आवारा जानवरों को लेकर प्रशासन के उदासीन रवैये को लेकर आक्रोशित कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, दनकौर कोतवाली क्षेत्र के समसपुर गांव के रहने वाले ओमवीर नागर की 8 साल की भतीजी तपस्या तीसरी क्लास में पढ़ती है। बुधवार(6 सितंबर) की सुबह वो रोज की तरह घर से पैदल स्कूल के लिए निकली थी। उसे गांव के बाहर बस स्टैंड तक जाना था। इस बीच गली में एक आवारा सांड उसके पीछे से आया और उसे पटक लिया। सांड इतना गुस्सैल था कि बच्ची को पटकने के बाद उसे रौंदने लगा था। उस समय वहां कुछ अन्य स्कूली बच्चे भी थे। वे चीखकर भाग गए। हालांकि वहां मौजूद एक कुत्ता डरते हुए सांड के करीब आया और जोर-जोर से भौंकने लगा। इससे सांड का ध्यान हटा, तो बच्ची वहां से दूर हटी।

यूपी में आवारा जानवरों का आंतक

गांववालों का कहना है कि क्षेत्र में पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। कुछ महीनों से लोग सांडों के आतंक से डरे हुए हैं। सांड कई लोगों को हमला करके घायल कर चुके हैं। लोगों ने प्राधिकरण के अफसरों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें

तमिलनाडु के सलेम-कोयंबटूर NH पर ट्रक में धंसी मिनी VAN, एक ही फैमिली के 6 लोगों की मौत

Meerut Viral News: ठेले पर बेटे की लाश लेकर रोते हुए भटकती रही मां

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'